Begin typing your search above and press return to search.

CG Employees News:फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से कर रहे नौकरी: एडिशनल कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों से मांगी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी

CG Employees News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के सहारे सरकारी नौकरी दिलाने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। इसी गिरोह का कमाल है कि फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के सहारे 27 लोगों को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी दिला दी है। ये मजे से नौकरी भी कर रहे हैं।

Bihar Employee News
X

Bihar Employee News

By Sandeep Kumar

CG Employees News: मुंगेली। बिलासपुर। फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सहारे छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 27 ऐसे लोगों को खुलासा हुआ है जो बहरेपन का फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल कर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में मजे से नौकरी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के भरोसे व्याख्याता बन बैठे हैं। एडिशनल कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, सिम्स CIMS और संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर से मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

एडिशनल कलेक्टर ने आधा दर्जन विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर सिम्स और डा भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर से इन कर्मचारियों द्वारा पेश किए श्रवण बाधित मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि व जांच कराने का निर्देश दिया है। मुंगेली जिले में विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे 27 लोग ऐसे हैं दिव्यांगता प्रमाण के जरिए नौकरी कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने श्रवण बाधित दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनवाया है। इसी कोटे से नौकरी कर रहे हैं।

0 हाई कोर्ट में दायर कर दी याचिका

एडिशनल कलेक्टर ने अपने पत्र में इस बात का जिक्र भी किया है कि कुछ सरकारी कर्मचारियों ने हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है। जाहिर है न्यायालयीन फैसले तक इन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ाई नहीं बरती जाएगी।

0 सबके सब श्रवण बाधित,याने बहरे हैं

दिव्यांगता मेडिकल सर्टिफिकेट में एक बात की समानत है, ये सभी 27 कर्मचारी बहरे हैं। यानी सभी ने श्रवण बाधित मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल किया है।

0 27 में 9 राजपूत हैं बहरे

फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट हासिल करने वाले 27 में 9 लोग राजपूत हैं। यह भी अजीबो-गरीब संयोग हैं। एक जिले में एक ही जाति के इतने लोग बहरेपन के शिकार हैं। एडिशनल कलेक्टर द्वारा जारी सूची पर गौर करने से एक और बात अजीब लगी, सबसे ज्यादा 11 लोग शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे हैं। 10 श्रवण बाधित लेक्चरर हैं और एक सहायक शिक्षक। 10 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भी हैं।

0 एडिशनल कलेक्टर ने श्रवण बाधितों की मेडिकल टेस्ट के लिए इन अधिकारियों को लिखा पत्र

. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत

. जिला शिक्षा अधिकारी

. उप संचालक, कृषि

. सहायक संचालक, उद्यान

. श्रमपदाधिकारी

. जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी

11 शिक्षक

मनीषा कश्यप (व्याख्याता), टेक सिंह राठौर (व्याख्याता), रवीन्द्र कुमार गुप्ता (व्याख्याता), पवन सिंह राजपूत (व्याख्याता), विकास कुमार सोनी (व्याख्याता), अक्षय सिंह राजपूत (व्याख्याता), गोपाल सिंह राजपूत (व्याख्याता), योगेन्द्र सिंह राजपूत (व्याख्याता), मनीष राजपूत (शिक्षक), नरहरी सिंह राठौर (सहायक शिक्षक), राकेश सिंह राजपूत (शिक्षक) और श्रम विभाग से नरेन्द्र सिंह राजपूत (सहायक ग्रेड 2) है।

कृषि विभाग में 12 अधिकारी

कृषि विभाग में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रभा भास्कर, अमित राज राठौर, धर्मराज पोर्ते, भीष्मराव भोसले (प्रयोगशाला सहायक), नितेश कुमार गुप्ता, विजेन्द्र नार्गव, टेकचंद रात्रे, निलेश कुमार राठौर, सुरेन्द्र कुमार कश्यप, गुलाब सिंह राजपूत, बृजेश सिंह राजपूत हैं।

अन्य विभागों में चार 4 कर्मचारी

जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक ग्रेड-2 सत्यप्रकाश राठौर, उद्यान विभाग की ग्रामीण उद्यान अधिकारी पूजा पहारे, सतीश नवरंग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास विस्तार अधिकारी राजीव कुमार तिवारी शामिल हैं।




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story