Begin typing your search above and press return to search.

CG Employee News: कर्मचारियों पर अब कड़ाईः 10 से 5.30 तक बैठना होगा ऑफिस में, 15 जून से आते और जाते मोबाइल से लगाना होगा हाजिरी, सेक्रेटरी ने लिखा पत्र

CG Employee News: कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर सेक्रेटरी ने पत्र लिखा है। पत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक ऑफिस में अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहने को कहा गया हैं। अगर कोई कर्मचारी उपस्थिति दर्ज कराने में विफल पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश
X

Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश

By Sandeep Kumar

CG Employee News: रायपुर। छत्तीसगढ़ चिकित्सा सचिव अमित कटारिया ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखा हैं। पत्र में सचिव ने 15 जून से सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू करने को कहा है। साथ ही सभी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक दफ्तर में अनिवर्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।

जारी पत्र में लिखा हैं... 'संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी) अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित उपस्थिति प्रणाली को 15 जून 2025 से अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा उपस्थिति एवं प्रस्थान दर्ज करना अनिवार्य होगा।

सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि आपके अधीनस्थ संस्थानों में एन.आई.सी. (NIC) के तकनीकी सहयोग से आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली को समय पर स्थापित कर लिया जाए। इसके लिए एन.आई.सी. से आवश्यक समन्वय कर तकनीकी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करें।

कृपया नोट करें कि अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा इस व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जाएगी। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में उपस्थिति दर्ज कराने में विफल पाया जाता है, संपूर्ण जिम्मेदारी उक्त अधिकारी/कर्मचारी के साथ ही साथ संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।

अतएव आपसे यह स्पष्ट अपेक्षा की जाती है कि आप अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस व्यवस्था से भली-भाँति अवगत कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारी/ कर्मचारी, आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली के माध्यम से समय पर अपनी उपस्थिति एवं प्रस्थान की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें।

यह व्यवस्था न केवल शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, बल्कि यह यह भी सुनिश्चित करती है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यस्थल में समय पर उपस्थित होकर उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। समयपालन ही अनुशासन का आधार है। अतः आपसे अपेक्षित है कि उक्त निर्देशों का अक्षरशः पालन कर विभागीय कार्य संस्कृति को सुदृढ़ बनाएं।' नीचे देखे पत्र




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story