Begin typing your search above and press return to search.

CG Employee News: भत्ता और मंत्रालय प्रवेश पास को लेकर आंदोलन का शंखनाद, काली पट्टी लगाकर किये विरोध प्रदर्शन...

CG Employee News: संचालनालयीन भत्ता एवं मंत्रालय प्रवेश को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किए

CG Employee News: भत्ता और मंत्रालय प्रवेश पास को लेकर आंदोलन का शंखनाद, काली पट्टी लगाकर किये विरोध प्रदर्शन...
X
By Sandeep Kumar

CG Employee News: रायपुर। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन( विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा संचालनालयीन भत्ता एवं मंत्रालय प्रवेश को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किए।


संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बताया कि शासन से लगातार पत्राचार करते हुए संघ ने अपनी दोनों मुद्दों को प्रशासन के समक्ष विगत 15 वर्षों से करते आ रहा है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा संघ के इन मुद्दों पर कोई चर्चा अथवा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना करने के कारण संचालनालय में संचालित सभी विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में अत्यंत रोष देखने को मिला।

कर्मचारियों के हित के मद्देनजर उठाए गए इन मुद्दों के सम्बन्ध में जब इंद्रावती भवन में कार्यरत कर्मचारियों से बात की गई तो कर्मचारियों द्वारा कार्य एक आवागमन एक तो हम संचालनालय वालों को भत्ते से दूर रखते हुए मंत्रालय कर्मचारियों को किस बात की भत्ते दिए जा रहे है तथा संचनालय के शासकीय कर्मचारी मंत्रालय के बुलाए जाने पर ही मंत्रालय जाते है फिर हमें लाइन में क्यों लगाया जाता है और हमारी फोटो ली जाती है। इन सभी अपमानित किए जाने वाली कार्यवाहियों के लिए ही आज से संचनालय में हड़ताल प्रदर्शन का आगाज किया गया है।

संचालनालय कर्मचारी संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा जगदीप बजाज से बात की गई तो उनके द्वारा कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं संचालनालय के स्वाभिमान की रक्षा हेतु हमने सभी विभागों से राय लेकर शासन से विगत 7 माह से वार्ता की कोशिश कर रहे है लेकिन शासन के ढुलमुल रवैए के कारण अंतिम पत्र दिनांक 4.11.25 को शासन में देकर चार चरणों में आंदोलन की रूपरेखा तय किया गया जिसमें

काली पट्टी लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन

26.11.25 से काली पट्टी के साथ इंद्रावती में भोजनावकाश में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन

03.12.25 को संचनालय से मंत्रालय तक रैली के साथ प्रदर्शन

10.12.25 को एक दिवसीय अवकाश लेकर सामूहिक हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

इस हड़ताल के विषय में एक महत्वपूर्ण विषय यह है कि संघ के चरणबद्ध आंदोलन को संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा समर्थन दिया गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story