Begin typing your search above and press return to search.

CG Employee News: 'अर्जित वेतन तक पहुँच' योजना लागू, मुख्यमंत्री का फेडरेशन ने आभार व्यक्त किया...

CG Employee News: छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों हेतु "अर्जित वेतन तक पहुँच" योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री का फेडरेशन ने आभार व्यक्त किया...

CG Employee News: अर्जित वेतन तक पहुँच योजना लागू, मुख्यमंत्री का फेडरेशन ने आभार व्यक्त किया...
X
By Sandeep Kumar

CG Employee News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने "अर्जित वेतन तक पहुँच" (Earned Wage Access) जैसी एक अभिनव वित्तीय समावेशन योजना को शीघ्र लागू करने का निर्णय लिया है, जिसे आज कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।

इस योजना के अंतर्गत, कर्मचारियों को महीने के अंत तक वेतन की प्रतीक्षा किए बिना, अपने अर्जित वेतन का आंशिक या पूर्ण हिस्सा किसी भी समय निकालने की सुविधा प्राप्त होगी।

वर्तमान मासिक वेतन भुगतान प्रणाली, कई बार आपातकालीन या अनपेक्षित खर्चों की स्थिति में कर्मचारियों के लिए चुनौतीपूर्ण सिद्ध होती है। "अर्जित वेतन तक पहुँच" मॉडल, जिसे देश-विदेश की कई निजी कंपनियाँ पहले ही सफलतापूर्वक अपना चुकी हैं, कर्मचारियों को वित्तीय लचीलापन प्रदान करता है तथा उन्हें अपने आर्थिक दायित्वों का प्रबंधन अधिक प्रभावी ढंग से करने में समर्थ बनाता है।

डिजिटल बैंकिंग और भुगतान प्रणालियों में हुई प्रगति को दृष्टिगत रखते हुए, यह योजना सरकारी कर्मचारियों को एक सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से 24x7 अर्जित वेतन तक पहुँच प्रदान कर सकती है।

इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देने हेतु संबंधित वित्तीय संस्थानों और विभागों के साथ प्रारंभिक संवाद की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया है, ताकि इसकी व्यवहार्यता और कार्यान्वयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री को कर्मचारी हित में अभूतपूर्व निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story