Begin typing your search above and press return to search.

Raigad Elephant Attack: गजराज का आतंक! हाथी के हमले में 3 लोगों की मौत, 3 साल के बच्चे को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत...

Raigad Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ एक बार फिर हाथी का कहर देखने को मिला है. मंगलवार की रात हाथी के हमले 3 लोगों को की दर्दनाक मौत हो गयी. मरने वालों में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची भी शामिल है.

Raigad Elephant Attack:रायगढ़ में हाथी के हमले में 3 लोगों की मौत
X

Raigad Elephant Attack

By Neha Yadav

Raigad Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ एक बार फिर हाथी का कहर देखने को मिला है. मंगलवार की रात हाथी के हमले 3 लोगों को की दर्दनाक मौत हो गयी. मरने वालों में एक 3 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है.

घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा रेंज के गोसाईडीह गांव और अंगेकेला गांव की है. मंगलवार रात हाथी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी और उसके शावक ने कई ग्रामीणों के फसलों को बर्बाद कर दिया और कई घरों को तहस नहस कर दिया. बीती रात हुई हाथी के आतंक में तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसमे 3 साल का बच्चा भी शामिल है.

पहली घटना लैलूंगा के गोसाईडीह गांव की है. तीन साल का मासूम सत्यम राउत अपने घर के पास खेल रहा था. तभी अचानक हाथी और उसका शावक वहां पहुंचे. हाथी ने बच्चे को उठा उठा कर पटका. जिससे बच्चे की मौत हो गयी. हाथी और उसके शावक का आतंक यहीं नहीं रुका. हाथी मोहनपुर गांव पहुंचे. जहाँ एक महिला जो खेत में काम कर रही थी. उसे कुचल कर मार डाला. महिला को मारने के बाद हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया. जिसमे घर के अंदर सो रहे एक युवक की मौत हो गयी. इसके बाद भी रातभर हाथी का आतंक रातभर जारी रहा.

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और लैलूंगा पुलिस की टीम गांव पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए. इस भीषण घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story