CG Elephant Attack: हाथी के हमले से 3 की मौत, मृतकों में बच्चा, महिला और युवक शामिल...गांव में डर का माहौल
CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात हाथी ने जमकर कोहराम मचाया। गांव में घुंसे हाथी ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

hathi
CG Elephant Attack: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में इन दिनों हाथी का उत्पात जारी है। बीती रात गांव में घुसे हाथी के हमले से तीन लोगों की जान चले गई। हाथी ने कई घरों को तोड़ा और ग्रामीणों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। गांव में हाथियों के उत्पात के चलते डर का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला रायगढ़ जिले का है। मंगलवार की रात लैलूंगा के गोसाईडीह गांव में हाथी अपने सावक के साथ पहुंचा था। इस दौरान हाथी ने गांव के तीन साल के मासूम सत्यम राउत को पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद अंगेकेला गांव में पहुंचे हठी ने एक महिला को खेत में ही कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा तो हाथी गांव में घुंसते हुये एक घर को धक्का मार कर गिरा दिया। इस घटना में घर में सो रहे युवक के उपर दीवार गिरने से दबकर उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, बीती रात एक हाथी अपने शावक के साथ गांव में घुसा था। इस दौरान हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गावं में वन विभाग की टीम पहुंची और हाथी पर नजर बनाये हुये है।
