CG Election News: मतदाताओं को 'लुभाने' की कोशिश, कलेक्टर-एसपी ने पकड़ी साड़ी और मिठाइयों से भरी गाड़ी, 3 समर्थक गिरफ्तार
CG Election News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चुनाव से पहले जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई ले जाते हुए स्कोर्पियो वाहन को सामग्री सहित जप्त किया गया है।

CG Election News: मुंगेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चुनाव से पहले जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई ले जाते हुए स्कोर्पियो वाहन को सामग्री सहित जप्त किया गया है। साथ ही संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मुंगेली विकासखंड के फास्टरपुर मतदान केंद्र सहित क्षेत्र का सघन निरीक्षण के लिए निकले थे। वापसी के दौरान फास्टरपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतलदह में एक स्कॉर्पियो वाहन को रुकवाकर कलेक्टर और एसपी ने जांच कराई। इस दौरान वाहन में बड़ी मात्रा में साड़ी और मिठाइयां मिला। वाहन में चालक समेत चार व्यक्ति सवार थे।
कलेक्टर और एसपी ने सभी व्यक्ति से बारी-बारी पूछताछ की। इस दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत गस्तिकापा-शीतलदह के सरपंच प्रत्याशी डॉ. अमर नवरंग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई का डिब्बा मंगाया गया है। कलेक्टर-एसपी ने इस पर तत्काल एक्शन लेते स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सीज करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा। कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर स्कॉर्पियो वाहन CG-28E 9654 और प्रलोभन सामग्री को सिटी कोतवाली थाना के सुपर्द किया गया और संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए। हर एक मतदाता का मतदान महत्वपूर्ण होता है। मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सही प्रत्याशी के चयन के लिए करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रलोभन देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने मतदाताओं इस तरह के प्रलोभन से बचने और स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही प्रत्याशियों को मतदान करें। साथ ही प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंचाएं।