Begin typing your search above and press return to search.

CG Election 2025: 29 साल में मेयर का पद तीन बार रहा सामान्य, दो बार सामान्य व एक बार ओबीसी वर्ग से बने मेयर

CG Election 2025: बिलासपुर जिला पंचायत में चुनाव के बाद से लेकर पूरे पांच साल तक महिलाओं की राजनीति चलेगी और दबदबा भी इसी अंदाज में रहेगा।

CG Election 2025: 29 साल में मेयर का पद तीन बार रहा सामान्य,  दो बार सामान्य व एक बार ओबीसी वर्ग से बने मेयर
X
By Neha Yadav

CG Election 2025: बिलासपुर। बिलासपुर जिला पंचायत में चुनाव के बाद से लेकर पूरे पांच साल तक महिलाओं की राजनीति चलेगी और दबदबा भी इसी अंदाज में रहेगा। बुधवार को हुए आरक्षण के बाद जो स्थिति सामने आई है उसमें 17 सीटों वाली जिला पंचायत में इस बार महिलाओं की संख्या 10 रहेगी। मतलब साफ है जिला पंचायत में आधी आबादी का दबदबा और कब्जा रहेगा। जिले की सरकार चलाएंगी और विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएंगी।

जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।आधिकारिक जानकारी भी सामने आ गई है। आरक्षण की प्रक्रिया और इस दौरान निकाली गई लाटरी के बाद जिला पंचायत की तस्वीर साफ हो गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चार, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए तीन और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक सीट आरक्षित की गई है। नौ सीटें अनारक्षित के कोटे में गई है। महिलाओं के नजरिए से देखें तो ओबीसी के लिए आरक्षित चार सीटों में से दो ओबीसी फ्री है, मतलब इसमें महिला व पुरुष कोई भी उम्मीदवार लड़ सकते हैं। दो सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई है। इसी तरह एसटी के लिए तीन सीटें रिजर्व है। इसमें एक सीट फ्री है और दो सीटें महिलाओं के लिए। ओबीसी के लिए एक सीट तय की गई है, यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। नौ सामान्य सीटों में पांच सीटें महिलाओं के लिए व चार सीटें फ्री रहेंगी। मसलन इन चार सीटों पर महिला व पुरुष दोनों से कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं।

सात सीटें फ्री

ओबीसी,एससी,एसटी व सामान्य के लिए आरक्षित सात सीटें फ्री रखी गई है। इन सीटों पर जिस वर्ग के लिए आरक्षित की गई है उसमें महिला व पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकेंगे।








Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story