Begin typing your search above and press return to search.

CG Education News: लेक्चरर का कटेगा एक दिन का वेतन: क्लास लेने की बजाय स्टाफ रूम में हांक रहे थे गप

CG Education News: जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में किसी स्कूल में शिक्षक नदारद पाए गए तो कही क्लास लेना छोड़ स्टाफ रूम में गप मारते हुए मिले. बच्चे पहाड़ा तक नहीं बोल पाए। निरीक्षण के दौरान ढेरों खामियां देखने को मिली।

CG Education News: लेक्चरर का कटेगा एक दिन का वेतन: क्लास लेने की बजाय स्टाफ रूम में हांक रहे थे गप
X
By Radhakishan Sharma

CG Education News: रायगढ़।जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी DEO डॉ. केवी राव ने रायगढ़ और पुसौर ब्लॉक के कई शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही और शिक्षकों की गैर-जिम्मेदारी साफ नजर आई, वहीं डीईओ ने तत्काल प्रभाव से सख्त कदम उठाए। कई शिक्षकों का वेतन रोका गया, नोटिस जारी किया गया और प्राचार्यों को पढ़ाई की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए।

कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रायगढ़ में बड़ी खामियां

निरीक्षण के दौरान डीईओ कक्षा 6वीं पहुंचे। यहां पाया गया कि छात्र-छात्राएं 20 तक का पहाड़ा नहीं सुना पा रहे हैं। इस पर उन्होंने प्राचार्य को स्पष्ट आदेश दिए कि एक हफ्ते के भीतर सभी बच्चों को 20 तक के पहाड़े याद कराए जाएं और इसकी जानकारी उन्हें रिपोर्ट के रूप में दी जाए। इसके अलावा विद्यालय में उस समय ओपन स्कूल की परीक्षा भी चल रही थी, जिसका उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्था की स्थिति देखी।

हाई स्कूल सूपा – शिक्षक गैरहाजिर, व्याख्याता स्टाफ रूम में:–

शासकीय हाई स्कूल सूपा का निरीक्षण करते समय डीईओ ने देखा कि कक्षा 6वीं और 8वीं के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पुसौर गए थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी। दोनों कक्षाएं खाली पड़ी थीं। दूसरी ओर, व्याख्याता स्टाफ रूम में बैठे हुए पाए गए। इस लापरवाही पर डीईओ भड़क गए और पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए।

इसी स्कूल की कक्षा 7वीं में शिक्षक मिनकेतन पटेल गाइड से पढ़ा रहे थे और ब्लैकबोर्ड खाली था। इस पर डीईओ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

हाई स्कूल बुनगा – पीरियड के समय शिक्षक नदारद:–

हाई स्कूल बुनगा के औचक निरीक्षण में पाया गया कि 9वीं कक्षा में पीरियड होने के बावजूद विषय शिक्षक कक्षा में मौजूद नहीं थे। ब्लैकबोर्ड भी खाली मिला। इस पर प्रभारी प्राचार्य को डीईओ ने सख्त हिदायत दी कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति कक्षाओं में सुनिश्चित की जाए और समय पर नियमित रूप से अध्यापन हो।

पुसौर में प्रशिक्षण सत्र का भी निरीक्षण

डीईओ ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में आयोजित नवीन पाठ्यपुस्तकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी अवलोकन किया। उन्होंने गणित विषय को आसान और रोचक बनाने के लिए शिक्षकों के साथ चर्चा की। गणित के अध्यापन में सरल प्रक्रियाओं को अपनाने और बच्चों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

डीईओ के निरीक्षण के समय डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, लेखापाल सुरेंद्र पटेल और लोकेश गुप्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे।

Next Story