CG Education News: UG, PG छात्रों के लिए खुशखबरी, अब 5 सितंबर तक मिलेगा एडमिशन, ऑफलाइन दाखिले की भी मिलेगी सुविधा, देखें नोटिफिकेशन
CG Education News: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाया है उनको यह सुविधा दी जा रही है। आनलाइन के अलावा आफलाइन प्रवेश की भी सुविधा मिलेगी।

CG Education News
CG Education News: रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से संबंध कालेजों व प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर पढ़ाई करने की योजना बनाने वाले ऐसे छात्र जिन्होंने किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाए हैं,उनके लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर प्रवेश तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। अब पांच सितंबर तक स्टूडेंट्स कालेजों व यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे। छात्रों को आनलाइन के अलावा आफलाइन प्रवेश की सुविधा भी मिलेगी।
पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर लिखा है, राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग, के 29 अगस्त 2025 के पत्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक संस्थाओं में रिक्त रह गये सीटों पर 05 सितंबर 2025 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। उक्त पत्र के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त शासकीय,अशासकीय महाविद्यालयों एवं अध्ययनशालाओं में संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (प्रथम सेमेस्टर) में स्थान रिक्त होने की स्थिति में प्रवेश तिथि में 05 सितंबर 2025 तक वृद्धि की जाती है।
इन स्टूडेंट्स को मिलेगी ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा
महाविद्यालय के प्राचार्य, अध्ययनशाला के अध्यक्ष रिक्त रह गये सीटों पर ऐसे छात्र जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है उन्हें महाविद्यालय, अध्ययनशाला में प्रस्तुत आवेदन के आधार पर नियमानुसार ऑफलाइन प्रवेश देंगे एवं उनका विवरण विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 10 सितंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अपडेट करेंगे। छात्रों का ऑनलाइन विवरण अपडेट न होने की स्थिति में छात्र का प्रवेश शून्य माना जाएगा, जिसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य / प्रवेश प्रभारी एवं अध्ययनशाला के अध्यक्ष जवाबदेह होंगे।
अधिसूचना जारी करने के बाद इनको दी गई जानकारी
- सचिव राज्यपाल, राजभवन, रायपुर।
- उच्च शिक्षा मंत्री के विशेष सहायक।
- सचिव, उच्च शिक्षा।
- आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय।
- अधिष्ठाता छात्र कल्याण / संचालक, महाविद्यालयीन विकास परिषद, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर।
- प्रभारी, आईक्यूएसी (IQAC), पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर,
- प्राचार्य,अध्यक्ष, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय एवं अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर।
- कुलपति, कुलसचिव के निज सहायक, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय।
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर में यूजी की 4 हजार सीटें खाली
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर में यूजी की चार हजार सीटें खाली है। बीए, बीएससी, बीकॉम की सीटें भर नहीं पाई है।अब तक कॉलेजों में मात्र 39.85 प्रतिशत छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। कालेजों में 60.15 प्रतिशत सीटें खाली है। बिलासा गर्ल्स कॉलेज और साइंस कॉलेज की सीटें भी नहीं भर पाई है।
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 125 कॉलेजों में 36 हजार 610 सीटें हैं। इसके लिए 60 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। 31 जुलाई तक कालेजों ने 4 मेरिट लिस्ट जारी की। ओपन प्रवेश भी दिया गया है। अब तक 14 हजार 588 छात्रों ने एडमिशन लिया है।
