Begin typing your search above and press return to search.

CG ED Raid Update : ED की रेड पर छत्तीसगढ़ में आर-पार : मंत्री बोले-भ्रष्टाचारी पाताल में भी होंगे तो बचेंगे नहीं, कांग्रेस ने कहा - बड़ी मछलियां अभी भी रडार से बाहर

CG ED Raid Update : राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले में कुल 9 ठिकानों पर सुबह-सुबह ED की टीमों ने दबिश दी, जिसके बाद राज्य की सियासत में फिर से भूचाल आ गया है।

CG ED Raid Update : ED की रेड पर छत्तीसगढ़ में आर-पार : मंत्री बोले-भ्रष्टाचारी पाताल में भी होंगे तो बचेंगे नहीं, कांग्रेस ने कहा - बड़ी मछलियां अभी भी रडार से बाहर
X

CG ED Raid Update : ED की रेड पर छत्तीसगढ़ में आर-पार : मंत्री बोले-भ्रष्टाचारी पाताल में भी होंगे तो बचेंगे नहीं, कांग्रेस ने कहा - बड़ी मछलियां अभी भी रडार से बाहर

By UMA

Chhattisgarh Liquor Scam ED Raid : रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सोमवार को एक बार फिर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले में कुल 9 ठिकानों पर सुबह-सुबह ED की टीमों ने दबिश दी, जिसके बाद राज्य की सियासत में फिर से भूचाल आ गया है। इस ताजा कार्रवाई को लेकर पक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। जहाँ सरकार में शामिल मंत्री टंकराम वर्मा ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया है, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस कार्रवाई को खानापूर्ति' करार दिया और आरोप लगाया कि असल में बड़े मगरमच्छ अभी भी ED के रडार से बाहर हैं।

Chhattisgarh Liquor Scam ED Raid : भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का संदेश ED के छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने साफ शब्दों में कहा, जो भी भ्रष्टाचार करेगा, वह बचने वाला नहीं है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले पर संभाग आयुक्त (Divisional Commissioner) लगातार नजर बनाए हुए हैं और बाकी बची सभी रिपोर्ट्स को भी मंगवाया जा रहा है, जिन पर जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विधानसभा में एक विधेयक (Bill) भी लाया गया था, जिससे सरकार की मंशा साफ दिखती है। टंकराम वर्मा के बयान से स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है और भविष्य में और भी बड़ी कार्रवाइयाँ देखने को मिल सकती हैं।

कांग्रेस का पलटवार: छोटी मछलियां अंदर, बड़ी बाहर दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ED की इस ताजा कार्रवाई को सिरे से खारिज करते हुए इसे केवल खानापूर्ति बताया। बैज ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां केवल उन लोगों पर कार्रवाई कर रही हैं जो घोटाले के छोटे हिस्सेदार हैं, जबकि इस मामले में शामिल बड़ी मछलियां अभी भी ED के रडार से बाहर हैं। उन्होंने भारत माला मुआवजा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उस मामले में भी बड़े नाम सामने आए थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दीपक बैज ने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि इस पूरे शराब घोटाले में बीजेपी के भी कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन उन पर ED जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेस का यह बयान ED की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है और इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।

कौन हैं जिन पर पड़ी ED की रेड? आज सोमवार सुबह ED की टीमों ने रायपुर में हरमीत खनूजा के घर पर दबिश दी। वहीं, महासमुंद में जाने-माने कारोबारी जसबीर सिंह बग्गा के ठिकानों पर भी ED की टीमों ने छापेमारी की। कुल मिलाकर, सात अलग-अलग टीमों ने 9 जगहों पर एक साथ जाँच शुरू की। इन छापों के दौरान अधिकारी कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों, बैंक खातों और डिजिटल उपकरणों (जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप) की बारीकी से जाँच कर रहे हैं। जिस समय घरों के भीतर जाँच चल रही थी, बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके और जाँच प्रक्रिया सुचारु रूप से चलती रहे। ये छापेमारी इस बात का संकेत है कि ED इस घोटाले की परतें खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और आने वाले दिनों में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। ED की लगातार कार्रवाईयाँ भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा बताई जा रही हैं, लेकिन विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की भावना से जोड़ रहा है। आने वाले दिनों में इस शराब घोटाले में और क्या मोड़ आते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Next Story