Begin typing your search above and press return to search.

CG ED Raid: ईडी की चार्जशीट में खुलासाः बिग बॉस गैंग ने आईपीएस की डायरी को बनाया अपना टूल, अधिकारियों के खिलाफ़ सिंडिकेट ने रचा षड्यंत्र...

CG ED Raid: ईडी की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि एक खास ग्रुप ने अधिकारियों को फँसाने और दुष्प्रचार की रची साज़िश। जनता की कमाई लूटने से लेकर अफसरों को बदनाम करने ‘बिग बॉस सिंडिकेट’ की काली करतूतें आई सामने। शराब, कोयला, सट्टा कुछ नहीं छोड़ा इस सिंडिकेट ने।

CG ED Raid: ईडी की चार्जशीट में खुलासाः बिग बॉस गैंग ने आईपीएस की डायरी को बनाया अपना टूल, अधिकारियों के खिलाफ़ सिंडिकेट ने रचा षड्यंत्र...
X
By Gopal Rao

CG ED Raid: रायपुर। ईडी की ताज़ा चार्जशीट में सनसनीख़ेज़ खुलासा हुआ है। इसमें जो चैट्स के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, वे यह साबित करते हैं कि पूर्ववर्ती सरकार के घोटालेबाजों का एक खतरनाक “बिग बॉस ग्रुप” था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुत्र चैतन्य बघेल, उनके मित्र पुष्पक समेत कई अधिकारी और नेता शामिल थे। इसे आप कार्टेल कहिए या फिर प्रदेश को लूटने वाला सिंडिकेट। इनका मक़सद षड्यंत्र पूर्वक कुछ अधिकारियों के खिलाफ दुष्प्रचार करना था।

यह ग्रुप षड्यंत्र और दुष्प्रचार का बड़ा अड्डा था, खास कर ऐसे अधिकारियों के ख़लिफ़ जो इनके दबाव में नहीं आते थे।

चार्जशीट में साफ़ दर्ज है कि वरिष्ठ अधिकारी (जैसे अनिल टूटेजा, अरुण पति त्रिपाठी, सौम्या चौरसिया आदि), राजनेता (अनवर धेबर, कावासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुत्र चैतन्य भघेल और उनके मित्र पुष्पक आदि) और ठेकेदार/डिस्टिलरी मालिक मिलकर अवैध कमीशन वसूली और नकली-अनअकाउंटेड शराब बेचने का पूरा तंत्र चला रहे थे। यह कोई मामूली खेल नहीं था, हज़ारों करोड़ रुपये का सीधा घोटाला था। इनकी पूरे राज्य को हाईजैक करने की साज़िश थी।

ईडी ने स्पष्ट किया है कि किस तरह ये लोग षड्यंत्र रचते थे और एक आईपीएस की डायरी’ को भी अपने एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते थे। बिग बॉस गैंग ने इसी डायरी को अपना टूल बनाकर अधिकारियों के ख़लिफ़ षड्यंत्र रचने का काम किया।

इस सिंडिकेट ने छत्तीसगढ़ को हर स्तर पर तबाह करने का काम किया। चाहे जनता की मेहनत की कमाई की लूट हो या पूरे सरकारी तंत्र को भ्रष्ट करना। जो ईमानदार अधिकारी झुके नहीं उन्हें अपमानित और प्रताड़ित करने में इस सिंडिकेट ने सारी हदें पार कर दी। इससे ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की छवि धूमिल हुई बल्कि करोडों छत्तीसगढ़ वासियों के मन में भी बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story