CG Train Update: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का समय बदला, जानें क्या है नया टाइम टेबल
रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव किया है, पढ़ें पूरी जानकारी...

स्पेशल ट्रेन की यात्रा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से शालीमार: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025
शालीमार से इतवारी: 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025
रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चार और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़भाड़ से राहत मिल सके। इन ट्रेनों में दुर्ग-सुलतानपुर, चर्लापल्ली-रक्सौल, गोंदिया-पटना और दुर्ग-पटना जैसी महत्वपूर्ण रूट शामिल हैं। इन विशेष सेवाओं से छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों के यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, साथ ही उन्हें कंफर्म बर्थ भी मिल सकेगी।
आरामदायक यात्रा और सुगम आवागमन
इन 4 नई ट्रेनों के जुड़ने से अब छत्तीसगढ़ से कुल 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह व्यवस्था इसलिए की गई है, क्योंकि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है, जिससे कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि एक तरफ जहां यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वहीं कुछ अन्य कारणों से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द भी की गई हैं। इसके अलावा, 6 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेनों की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।
