Begin typing your search above and press return to search.
CG Fraud News: विदेश में नौकरी के नाम पर 80 लाख की ठगी, अंडा ठेला लगाने वाले दो भाइयों ने ऐसे लगाया चूना, पुलिस भी हैरान
दुर्ग के सुभाष चौक पर अंडा रोल बेचने वाले दो सगे भाई अचानक गायब हो गए। आसपास के लोग सोचने लगे—क्या उनका अपहरण हो गया है? शहर में खलबली मच गई। फिर पुलिस जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा।

Durg Fraud News: दुर्ग के छावनी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें शहर के सुभाष चौक पर अंडा ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों के अपहरण की खबरें आग की तरह फैल गईं। हालांकि, बाद में यह खुलासा हुआ कि इन दोनों भाइयों का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप है।
क्या था मामला?
छावनी पुलिस के अनुसार, शुभम साव (27) और विष्णु कुमार साव (31) दोनों सगे भाई सुभाष चौक पर अंडा रोल का ठेला लगाते थे। गुरुवार रात करीब 8 बजे, यूपी पुलिस के छह कर्मी एक कार में सवार होकर सुभाष चौक पहुंचे और दोनों भाइयों को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दोनों भाइयों को कार में डाला गया और उनके मोबाइल फोन भी बंद हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
ठगी के आरोप में गिरफ्तारी
पुलिस जांच के मुताबिक, दोनों भाइयों के खातों में करीब 80 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर हुई थी, जो कि विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। आरोप है कि दोनों भाइयों ने 30 से 40 बेरोजगारों से इस घोटाले के तहत पैसे ऐंठे थे। इन्हें विदेशों में वीजा और पासपोर्ट दिलाने का झांसा दिया गया था। 3 सितंबर को अंबेडकर नगर जिला पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था और दोनों भाइयों की जांच शुरू की थी।
दुर्ग पुलिस को बिना सूचना के गिरफ्तारी
हालांकि, दुर्ग पुलिस को इस गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे यह घटना एक बड़ा विवाद बन गई। छावनी पुलिस ने इस मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ धारा 140(3)-बीएनएस और 3(5)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन जब शुक्रवार शाम अंबेडकर नगर पुलिस ने दुर्ग पुलिस को सूचना दी, तब जाकर मामले का पटाक्षेप हुआ।
पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
अंबेडकर नगर पुलिस पहले ही दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, और अब इन दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के बाद मामले का कनेक्शन साफ हो गया। पुलिस ने बताया कि ठगी की राशि इन दोनों भाइयों के बैंक खातों में जमा हुई थी, जिससे इन पर आरोप और भी मजबूत हो गए।
छावनी पुलिस ने किया बयान जारी
छावनी पुलिस स्टेशन के सीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि मामले की जांच अब अंबेडकर नगर पुलिस के हाथ में है और दुर्ग पुलिस का ध्यान इस तरह की घटनाओं को रोकने पर रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, "हमारी तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।"
इस घटना ने दुर्ग शहर में हड़कंप मचाया और कई सवाल खड़े किए। हालांकि, अब मामला सुलझ चुका है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Next Story
