Begin typing your search above and press return to search.

CG Durg news: रेत से भरे हाइवा और बाइक की टक्कर,युवक– युवती की मौत,दूसरी युवती गंभीर

CG Durg news: नौकरी की तलाश में गई युवतियों ने बाइक सवार युवक से लिफ्ट लिया। उन्हें रेत से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक– युवती की मौत हो गईं। जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हैं।

Durg Road Accident
X

Durg Road Accident

By Radhakishan Sharma

CG Durg news: दुर्ग। रेत से भरे हाइवा की आमने–सामने टक्कर में युवक– युवती ने अपनी जान गंवा दी। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दुर्घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमनी–भिलाई 3 मुख्य मार्ग पर मेहंदीबाड़ी के पास हुई, जहां रेत से भरे हाइवा ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा कल गुरुवार को हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गनियारी निवासी भूमिका (24 वर्ष) और सरोज नौकरी की तलाश में भिलाई 3 गई थीं। वापसी के दौरान उन्होंने पाटन फुण्डा निवासी सुमित बंजारे (25 वर्ष) से लिफ्ट ली थी। सुमित उन्हें बाइक से गनियारी छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा ट्रक से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।

बताया गया है कि रेत से लदा हाइवा ट्रक (क्रमांक CG LS 9146) सोमनी की ओर से भिलाई जा रहा था, जबकि बाइक सवार तीनों लोग भिलाई 3 से सोमनी होते हुए गनियारी की दिशा में बढ़ रहे थे। मेहंदीबाड़ी के पास हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवती भूमिका और युवक सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में बाइक पर सवार दूसरी युवती सरोज गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


मृतकों की पहचान गनियारी निवासी भूमिका और पाटन फुण्डा निवासी सुमित बंजारे के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुमित की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी, जिससे घटना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सोमनी–भिलाई 3 मार्ग पर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story