CG Durg News: आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने पहुंची दर्जन भर महिलाओं की चेन स्नेचिंग
CG Durg News: बागेश्वर धाम के नाम से देश भर में प्रसिद्ध आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन भिलाई में हो रहा है। जहां कथा सुनने प्रदेश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं चोर गिरोह और चेन स्नेचिंग गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हैं। कथा सुनने पहुंची दर्जन भर महिलाएं चैन स्नेचिंग का शिकार हो गई।

CG Durg News: दुर्ग। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा दुर्ग जिले के भिलाई में आयोजित हो रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमंत कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। वही भीड़ का फायदा चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के सदस्य भी उठा रहे हैं। हनुमंत कथा सुनने पहुंची दर्जन भर महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। महिलाओं को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कथा स्थल में खोजबीन की। पर गहनें नहीं मिलने पर थाने में शिकायत की है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
देशभर में बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन दुर्ग जिले के भिलाई में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक हो रहा है। कथा के लिए सेक्टर–6 में विशाल और भव्य कथा पंडाल बनाया गया है। जहां बड़ी संख्या में प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं भीड़ का फायदा उठाने के लिए पॉकेट मार और चेन स्नेचिंग गिरोह के लिए लोग भी सक्रिय हैं। इन्होंने दर्जन भर महिलाओं के जेवर चुरा लिए। उक्त जेवरात की कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए हैं।
इनके हुए गहने पार
सेक्टर 07 सडक 37 इ म.नं. 4 बी निवासी आर ललिता सिलाई का काम करती है। 27 दिसंबर को हनुमत कथा सुनने जयंती स्टेडीयम दोपहर को गई थी। सोने का मंगल सुत्र जिसमें दो पाईप नुमा डिजाइन और चार गोल डिजाईन, बीच गोल लाकेट गायब था। जिसका वजनी ढाई तोला कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। कान्टेक्टर कालोनी सुपेला निवासी नर्मदा देवी सकरी डिजाईन का चैन 7 ग्राम लाकेट लगभग 3 ग्राम 20 हजार का पार हो गया। रावणभाठा सुपेला उर्वसी देशमुख के गले का मंगल सुत्र काली पोथ वाला 10 सोने के मोती व दो गोल लाकेट लगे थे। 10 ग्राम सोने की कीमत 30 हजार रुपए का था। उरला साई नगर रोड नंबर 3 सुमन नायक के गले से चैन 18 ग्राम पार कर दिया। जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। रूंआबांधा मार्केट क्वाटर नंबर 152-ए सविता सिंग के गले से सोने का चैन 30 हजार रुपए का पार हो गया। कैंप 2 पावर हाउस निवासी मंजु गहलोद के गले में चैन नुमा सोने का मंगलसुत्र 20.10 ग्राम का पार हो गया। कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है।
वार्ड नंबर 10 शंकर नगर दुर्गा चौक दुर्ग उत्तरा चंद्राकर सोने का 15 नग गेहूं दाना एवं बीच में गोल डिजान का सोने का लाकेट वजनी डेड तोला 30 हजार रुपए का पार हो गया। दया नगर भिलाई थाना भिलाई नगर शकुंतला चंद्राकर का सोने के चैन दो तोला 3.5 ग्राम 70 हजार रुपए का पार हो गया। बालाजी नगर खुर्सीपार जुनिया देवी गले में पहने सोन का चैन 9.5 ग्राम 30 हजार का पार हो गया। रामनगर सुपेला उमा देवी साहू सोने का चेन 2 तोला 40 हजरा रुपए का पार हो गया।
