CG Durg news: दो भाइयों को उठा ले गई यूपी पुलिस, अपहरण का मचा हल्ला, ठगी के मामले में थे फरार
CG Durg news: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले की पुलिस ठगी के मामले में भिलाई आई थी और तीन दिनों तक रेकी के बाद अंडा ठेला लगाने वाले दो भाइयों को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई। जिस पर अपहरण का हल्ला मच गया। दुर्ग पुलिस ने अपहरण का प्रकरण भी दर्ज कर लिया। बाद में यूपी पुलिस के प्रतिवेदन से पता चला कि दोनो भाई यूपी में ठगी के मामले में आरोपी थे। उन्होंने एक व्यक्ति का इजराइल भेजने के लिए फर्जी वीजा और फ्लाइट का टिकट बनाया था।

CG Durg news: छावनी थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर ठेला लगाकर अंडा बेचने वाले दो भाइयों को उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर की पुलिस उठाकर ले गई। यहां की पुलिस को सूचना नहीं दी। इधर उनके पिता को खबर लगी तो वह दौड़े-दौड़े छावनी थाना पहुंचे और अपने दोनों बेटे के अपहरण का हल्ला मचाने लगे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण भी दर्ज कर लिया। पुलिस छानबीन करने लगी। सीसीटीवी खंगालने लगी। जब यूपी पुलिस ने दुर्ग पुलिस को प्रतिवेदन भेजा तब दुर्ग पुलिस ने राहत की सांस ली।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने मीडिया को बताया कि गुरुवार की रात सुभाष चौक कैंप-1 निवासी शिवशंकर शाह ने छावनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसके दोनों बेटे विष्णु शाह (31 वर्ष) और शुभम शाह (27 वर्ष) को कार से आए किडनैपर उठाकर ले गए हैं। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। एक सफेद रंग की कार यूपी-63बीएन-33- नजर आई।
मामले में जांच शुरू की, तब पता चला कि उत्तरप्रदेश अंबेडकर नगर थाना राजेसुल्तानपुर की पुलिस आई थी। यूपी की पुलिस करीब तीन दिनों तक भिलाई में थी। लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का इंटीमेशन नहीं दिया था। जब दोनों को गिरफ्तार कर लौट गई, तब वहां से प्रतिवेदन भेजा।
फर्जी नौकरी और वीजा का बनाने का मामलाएएसपी ने बताया कि राजेसुल्तानपुर पुलिस ने बताया कि विष्णु साह और शुभम साह के खिलाफ फर्जी नौकरी और वीजा बनाने के नाम पर 80 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज है। जिसमें दोनों भाई फरार थे। दोनों के खिलाफ थाना राजेसुल्तानपुर में धारा 316(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3) और 340(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज है।
पिता ने बताया बेटे बहुत सीधे
पुलिस की पूछताछ में शिवशंकर शाह ने बताया कि उनके दोनों बेटे इंजीनियरिंग पढ़े है। वे मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। दोनों मिलकर ठेला पर अंडा रोल बेचते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों भाई बीच-बीच में मामा के घर जाया करते थे। जबकि चर्चा यह भी है कि शुभम श्रीलंका भी जा चुका है।
इजराइल भेजने का बनाया था फर्जी विकास और फ्लाइट टिकट
राजेसुल्तानपुर की पुलिस ने बताया कि अरबियन इंटर प्राइजेस नाम से एक ब्रांच खुली है, जो लोगों का टिकट और वीजा बनवाकर विदेश भेजती है। इसका मालिक अजय साहनी है। वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। एक शिकायतकर्ता को इजराइल भेजने का दावा कर उससे पैसा लिए और ब्रांच को बंद कर भाग गए। दोनों उसी से जुड़े हुए हैं।
ठगी में फरार थे दोनों
इस मामले मेडिसिनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि अंबेडकर नगर की पुलिस आई थी। उन्होंने प्रतिवेदन भेजा है। दोनों के खिलाफ राजेसुल्तान थाना में 80 लाख रुपए ठगी के मामले में अपराध दर्ज है। जिसमें दोनों फरार थे।
