CG Dongargarh Accident: डोंगरगढ़ से लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत, 6 दोस्त गये थे मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने...
CG Dongargarh accident: छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकले छह दोस्तों में 2 की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

CG Dongargarh accident: डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर घर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक भिलाई के रहने वाले थे। शुक्रवार की देर रात छह दोस्त डोंगरगढ़ माता के दर्शन के लिए गये हुये थे। दर्शन कर आज सुबह लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों की बाइक डीआई से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानिए घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, भिलाई निवासी सचिन यादव 17 वर्ष व अमित सैनी 19 वर्ष अपने अपने चार दोस्तों के साथ शुक्रवार की रात तीन बाइक से सवार होकर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकले थे। आज सुबह बम्लेश्वरी मां के दर्शन करने के बाद सभी बाइक में सवार होकर भिलाई वापस लौट रहे थे। दो बाइक सवार चार दोस्त आगे चल रहे थे और अमित व सचिन एक बाइक से पीछे-पीछे आ रहे थे।
इसी दौरान आज सुबह 11 बजे तुमड़ीबोड हाईवे से लगभग ढाई किलोमीटर पूर्व मुंदगांव के पास तेज रफ़्तार डीआई से अमित-सचिन की बाइक टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद डीआई पलट गई। वहीं, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौक पर पहुंची और दोनों युवकों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। पुलिस ने आरोपी डीआई चालक को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
वहीं, भिलाई में दो दोस्तों की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का इस घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
