CG डाकपाल गिरफ्तार, डाकघर में राशि जमा न कर किया गबन, पुलिस ने पकड़ा...
डाक विभाग को लाखों की चपत लगाने वाले डाकपाल को GIRFTA किया गया है। आरोपी ने आरडी खातों में जमा न कर आरोपी द्वारा गबन किया गया था...
बलौदाबाजार। डाक विभाग के विभिन्न खातों में जमा की गई राशि को गबन करने वाले डाकपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राहकों की राशि को खातों में जमा न कर आरोपी द्वारा हड़प लिया गया था। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ लिया है।
दरअसल, प्रार्थी योगेश्वर गोधलेकर उप संभागीय निरीक्षक डाकघर बलौदाबाजार द्वारा थाना गिधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी सतपाल बांधे तात्कालिक शाखा डाकपाल तेलासी एवं वर्तमान डाक सहायक प्रधान दुर्ग द्वारा विभिन्न ग्राहकों द्वारा पोस्ट ऑफिस में खुलवाये गए आरडी खाता में जमा की गई राशि 1,71,400 को पोस्ट ऑफिस खाते में जमा नहीं किया। आरोपी द्वारा इन रुपयों को गबन कर लिया गया। इस रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा विवेचना कार्रवाई करते हुए आरोपी सतपाल बांधे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गबन की बात स्वीकार की गई। प्रकरण में आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी का नाम
सतपाल बांधे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी