Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: प्रेम की अग्नि परीक्षा! सच्चा प्रेमी साबित करने प्रेमिका के घर वालों के सामने पिया जहर, हुई मौत

CG Crime News: प्रेमिका के घर वालों ने युवक को बुलाकर अपना प्यार साबित करने को कहा। इस अग्नि परीक्षा के लिए उसके सामने गिलास में जहर रखा और पूछा कि क्या हुआ उनकी बेटी के लिए जहर भी पी सकता है? जोश में आए प्रेमी ने अपना प्यार साबित करने के लिए जहर पी लिया। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

CG Crime News: प्रेम की अग्नि परीक्षा! सच्चा प्रेमी साबित करने प्रेमिका के घर वालों के सामने पिया जहर, हुई मौत
X
By Anjali Vaishnav

CG Crime News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से प्यार के लिए अग्नि परीक्षा देने जैसा मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमी ने अपना प्यार साबित करने के लिए प्रेमिका के घर जाकर उसके घर वालों के सामने जहर खा लिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई। मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है।

कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवपहरी में यह घटना 27 सितंबर को घटी थी। देवपहरी निवासी 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार पंडो का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब लड़की के घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने कृष्ण कुमार पंडो को अपने घर खाना खाने को आमंत्रित किया। उन्होंने पहले कृष्ण कुमार का स्वागत–सत्कार किया। उसे खिलाया पिलाया। स्वागत सरकार और खाने-पीने का दौर समाप्त होने के बाद उससे पूछा कि वह उनकी बेटी से कितना प्यार करता है और उसके लिए क्या-क्या कर सकता है?

जिसके जवाब में कृष्ण कुमार ने कहा कि वह उनकी बेटी से बहुत प्यार करता है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है। इसके बाद युवती के परिजनों ने गिलास में जहर घोलकर उसके सामने रख दिया और उससे पूछा कि क्या वह उनकी बेटी के लिए जहर भी पी सकता है। तब कृष्ण कुमार ने कहा कि हां वह उनकी बेटी के लिए जहर भी पी सकता है।

इसके बाद अपना प्यार साबित करने के लिए कृष्ण कुमार ने सामने रख गिलास के जहर को गटागट उठाकर पी लिया। जहर पीने के तत्काल बाद कृष्ण कुमार की स्थिति बिगड़ गई और वह उल्टियां करने लगा। घबराए लड़की के परिजनों ने उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां 27 सितंबर से उसका इलाज जारी था। इलाज के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ती जा रही थी। कल बुधवार की दोपहर कृष्ण कुमार ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने अस्पताल से सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।।

Next Story