Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: रील और स्टंटबाजी: SSP का सामने आया वीडियो, युवाओं को दी समझाइश

CG Crime News: बिलासपुर हाई कोर्ट की सख्ती और पुलिस की लगातार समझाइश के बाद भी रील और स्टंटबाजी कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार के रुफ टॉप छत पर बैठकर रील बनाने और स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। हालांकि पुलिस ने दोनों युवाओं को पकड़ लिया है और जमकर खातिरदारी भी की है। इसी के मद्देनजर बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह का वीडियो सामने आया है। एसएसपी युवाओं को समझाइश दे रहे हैं कि ऐसा करना ना केवल उनके लिए जान को जोखिम में डालने जैसा है साथ ही राहगीरों के लिए भी बड़ा खतरा है। एसएसपी ने कहा गलत काम करने से कोई इंप्रेस नहीं होता है।

CG Crime News: रील और स्टंटबाजी: SSP का सामने आया वीडियो, युवाओं को दी समझाइश
X
By Radhakishan Sharma

CG Crime News: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट की सख्ती और पुलिस की लगातार समझाइश के बाद भी रील और स्टंटबाजी कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार के रुफ टॉप छत पर बैठकर रील बनाने और स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। हालांकि पुलिस ने दोनों युवाओं को पकड़ लिया है और जमकर खातिरदारी भी की है। इसी के मद्देनजर बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह का वीडियो सामने आया है। एसएसपी युवाओं को समझाइश दे रहे हैं कि ऐसा करना ना केवल उनके लिए जान को जोखिम में डालने जैसा है साथ ही राहगीरों के लिए भी बड़ा खतरा है। एसएसपी ने कहा गलत काम करने से कोई इंप्रेस नहीं होता है।

एसएसपी द्वारा जारी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार की छत पर बैठे रील बनाते और स्टंटबाजी करते युवा दिखाई दे रहा है। इसके ठीक ऊपर लिखा है, रील में स्टंटबाजी का परिणाम जेल। डेढ़ मिनट के इस वीडिया में एसएसपी युवाओं को समझाइश देते सुनाई दे रहे हैं। एसएसपी बोल रहे हैं, जिस तरह से यह लड़का लफंगेबाजी कर रहा है, गाड़ी के रूफटॉप पर बैठकर वीडियो बना रहा है रीलबाजी कर रहा है, यह किसी भी दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। अपनी जान के साथ राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहा है। एसएसपी युवाओें को समझाते सुनाई दे रहे हैं कि ऐसे किसी भी हरकत से आपका जीवन संकट में पड़ सकता है। आप अपने साथ राहगीरों की जान को भी संकट में डालने का काम करते हैं। एसएसपी की नाराजगी रीलबाज युवाओं पर उतरते भी सुनाई देती है। वे बता रहे हैं कि रीलबाज युवाओं की मेजबाजी भी पुलिस ने जमकर की है। गाड़ी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एसएसपी युवाओं को समझाइश दे रहे हैं कि गलत काम से कोई इंप्रेस नहीं होता। इसका दुष्प्रभाव ही पड़ता है। इस तरह के काम का मतलब साफ है जेल जाना पड़ेगा।

क्या है मामला

सोशल मीडिया पर कार की छत पर बैठकर स्टंट करने का नया वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने डायलॉग के साथ वीडियो अपलोड किया है। युवक वीडियो में कहता है कि हमारा दबदबा है हमारे इलाके में। हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। वीडियो नए रिवर व्यू रोड का है, जिसमें एक युवक बिना नंबर की कार पर सवार है। पहले उसने कार की छत पर खड़े होकर रील बनवाई, जिसके बाद बोनट पर बैठ गया। गुरुवार को युवक के स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। थाना सिविल लाइन पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया। पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक थाने के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिए। आरोपियों के लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। कार और ड्रोन कैमरा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार बिना नंबर प्लेट वाली सिल्वर स्विफ्ट कार में प्रसून यादव (21 साल) स्टंट कर रहा था, जबकि आदित्य राणा (18 साल) कार चला रहा था। इस वीडियो को ओंकार पटेल (25 साल) ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बिना नंबर की कार और ड्रोन कैमरा जब्त किया है। युवकों ने थाने के सामने कान पकड़कर आगे इस तरह के स्टंट नहीं करने की बात कही।

देखें वीडियो




Next Story