CG Crime News: गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान युवक की हत्या, झगड़े के बाद चाकूओं से गोद डाला, इलाके में जमकर मचा बवाल
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भी गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में चाकूबाजी हुई. जिसमे 1 की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए हैं.

CG Crime News: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में जहाँ गणेश विसर्जन के अवसर पर जहाँ उत्सव का दिन रहा वहीँ दूसरी तरफ नशेड़ियों ने शराब पीकर खूब हुड़दंग किया. कई जगह चाकूबाजी और मारपीट की घटना सामने आयी. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भी गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में चाकूबाजी हुई. जिसमे 1 की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए हैं.
मामला राजनांदगांव के बजरंगपुर-नवागांव के चिखली चौकी है. रविवार की शाम गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुट के युवाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते - देखते विवाद इतना बढ़ा कि विवाद खूनी खेल में बदल गया. एक गुट के युवक ने अपने पास रखे चाक़ू को निकालकर दूसरे गुट के युवक पर हमला कर दिया.
इस चाकूबाजी में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान राकेश धीवर के रूप में हुई है. जबकि दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद आरोपी भाग निकले.
इसकी सूचना मिलते ही चिखली चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस केस दर्ज जांच कर रही है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है इस वारदात में करीब 15 से 20 युवक शामिल थे. वारदात में शामिल युवक बाहर से आए थे. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.
दूसरी तरफ इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने कार व मोटर साइकिल में आग लगा दी. जिसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया है.
