Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: प्रेमी ने दो लोगों के साथ होटल में संबंध बनाने को कहा, नहीं मानी तो कर दी हत्या, फिर दुर्ग से शव को रायपुर लाकर फेंका...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवती की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

CG Crime News: प्रेमी ने दो लोगों के साथ होटल में संबंध बनाने को कहा, नहीं मानी तो कर दी हत्या, फिर दुर्ग से शव को रायपुर लाकर फेंका...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime News: रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र के अमीडीह स्थित खाली प्लाट में मिली युवती की लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी प्रेमी ने युवती की हत्या अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। आरोपी प्रेमिका को रायपुर से दुर्ग के एक होटल में बुलाया था, फिर उसे अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का कहा। युवती ने मना किया तो आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर होटल में ही युवती की हत्या कर दी थी। शव को बाइक में लादकर रायपुर लाया और फिर उसे सूने प्लाट में फेंक दिया था। गिरफ्तार आरोपी शातिर चोर भी है। रायपुर में कई मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों का जेवरात बरामद किया है।

जानिए घटना

दरअसल 22 नवम्बर को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र अमलीडीह सोलस हाईटस कालोनी के पीछे बिजली ट्रांसफार्मर पास स्थित खाली प्लाट में एक लड़की का शव पड़ा मिला था। थाना न्यू राजेन्द्र नगर व क्राईम की टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों द्वारा मृतिका के संबंध में आसपास पूछताछ की गई। इस दौरान शव की पहचान काशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर निवासी युवती के रूप में की गई।

मर्ग जांच के दौरान शव का पीएम कराया गया। रिपोर्ट में मृतिका की गला दबाने से हत्या होने की बात सामने आई। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 268/25 धारा 103 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना मिली कि मृतिका को अंतिम बार देवार बस्ती तेलीबांधा निवासी शातिर चोर हरीश पटेल व उसके साथी के साथ देखा गया था। साथ ही दोनों घटना के बाद से फरार चल रहे थे। यह भी पुख्ता जानकारी मिली कि दोनों के द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम को महाराष्ट्र, मध्य-प्रदेश व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रवाना किया गया था। आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदलकर टीम को लगातार गुमराह कर रह रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी हरीश पटेल के प्रयागराज में होने की जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी हरीश पटेल की पड़ताल कर उसे प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी हरीश पटेल ने बताया कि मृतिका उसकी महिला मित्र थी। 19 नवम्बर को हरीश पटेल ने मृतिका को मिलने दुर्ग बुलाया था, जिस पर मृतिका हरीश पटेल से मिलने रायपुर से दुर्ग गयी। दुर्ग पहुंचने के बाद हरीश पटेल मृतिका को अपने साथ दुर्ग के एक होटल में ले गया जहां आरोपी ने दो कमरा बुक कराया था। आरोपी हरीश पटेल का एक साथी भी उसके साथ था। 20 नवम्बर को आरोपी हरीश पटेल व उसके साथी द्वारा मृतिका को दोनों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ, दोनों आरोपी आवेश में आकर मृतिका का गमछा से गला व मुंह दबाकर हत्या कर दिये। शव को होटल से बाहर निकालकर मोटर सायकल में बीच में बैठाकर दुर्ग से रायपुर लेकर आये और शव को घटना स्थल पर फेंक दिये थे।

चोरी की घटनाओं का विवरण

आरोपी हरीश पटेल से चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी अरविंद नेताम, उषा राठौर तथा 1 अन्य के साथ मिलकर रायपुर के थाना विधानसभा, डी.डी. नगर व मुजगहन क्षेत्र के 11 सूने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताये। प्रकरण में संलिप्त आरोपी अरविंद नेताम व उषा राठौर की पतासाजी कर दोनों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 400 ग्राम सोने के जेवरात, 03 किलोग्राम चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम 20,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 60,00,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्स ड्रीम मोटर सायकल तथा 4 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

प्रकरणों में एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपी हरीश पटेल पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. हरीश पटेल देवार पिता गणेश पटेल उम्र 23 साल निवासी सुभाष नगर देवार बस्ती थाना तेलीबांधा रायपुर।

03. अरविंद नेताम पिता रज्जू नेताम उम्र 26 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नंबर 02 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

03. उषा राठौर पिता चुन्नी लाल राठौर उम्र 28 साल निवासी जी केबिन स्टेशन चौक चरौदा भिलाई जिला दुर्ग।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story