Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: रायपुर में 1.5 करोड़ की ठगी, शेयर ट्रेंडिंग और पार्ट टाइम जाॅब के नाम पर ऐसे लगाते थे चूना, साइबर शील्ड की कार्रवाई, 6 गिरफ्तार...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1.5 करोड़ की ठगी करने वाले छह अंतर्राज्यीय ठगों को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पकड़ा गया है। आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

CG Crime News: रायपुर में 1.5 करोड़ की ठगी, शेयर ट्रेंडिंग और पार्ट टाइम जाॅब के नाम पर ऐसे लगाते थे चूना, साइबर शील्ड की कार्रवाई, 6 गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime News: रायपुर। शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन पार्ट टाइम जाॅब के नाम पर पांच प्रकरण में 1.5 करोड़ की ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। ठगों के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर अपराधों में शामिल मुख्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

नीचे देखें दर्ज केस

केस 1: प्रार्थी विरल कुमार पटेल ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 40 लाख ठगी होने पर थाना खम्हारडीह में सूचना दी थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 92/25 धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. दर्ज किया गया। आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत मुख्य आरोपी की पहचान की गई।

आरोपी विपुल पाटने निवासी बांद्रा मुंबई घटना कारीत करने के बाद अपना स्थान बदल कर नागपुर महाराष्ट्र में निवास कर रहा था। आरोपी यूनिक इंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनी के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी के रकम प्राप्त करता था। रेड कार्यवाही में आरोपी से प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए है। आरोपी को पूर्व में बांद्रा मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आरोपी द्वारा प्रयुक्त बैंक खाता में देश के विभिन्न 69 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

केस 2: प्रार्थी अंचित कुमार सिन्हा ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 30 लाख ठगी होने पर थाना पंडरी में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 273/25 धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. पंजीकृत कर विवेचना क्रम में तकनीक विश्लेषण कर मुख्य आरोपी की पहचान की गई। आरोपी शोएब अख्तर निवासी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एस एस फ्रूट नामक फर्जी कंपनी के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी के रकम प्राप्त करता था। रेड कार्रवाई में आरोपी से प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। आरोपी द्वारा प्रयुक्त बैंक खाता में देश के विभिन्न 16 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

केस-3 प्रार्थी राहुल कुमार ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 46 लाख ठगी होने पर थाना आमानाका में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 153/25 धारा 318(4), 3(5), भा.न्या.सं., 66(D) आई टी एक्ट, पंजीकृत कर विवेचना क्रम में बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं वॉट्सएप से प्राप्त तथ्यों का विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी पूनम चंद वर्मा निवासी इंदौर मध्यप्रदेश अपने अन्य साथी कल्लू मंसूरी निवासी के साथ मिलकर एस एस फ्रूट नामक फर्जी कंपनी के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी के रकम प्राप्त करता था। आरोपियों से पूछताछ में अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों द्वारा प्रयुक्त बैंक खाता में देश के विभिन्न 26 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

केस-4 प्रार्थी केयूरी मजीथीया ने उनके साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 15 लाख की ठगी होने पर थाना तेलीबांधा में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 549/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीकृत कर विवेचना क्रम में बैंक से प्राप्त जानकारी एवं वीडियो फुटेज का तकनीक विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई। आरोपी सुहैल अहमद निवासी पन्ना मध्यप्रदेश अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी में संलिप्त हो गया था। आरोपी के विरुद्ध केरल राज्य में रिपोर्ट दर्ज है।

केस-5 प्रार्थी खेमचंद पटेल ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ के बहाने 12 लाख की ठगी होने पर थाना उरला में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 388/25 धारा 318(4) भा.न्या.सं., 66(D) आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना क्रम में मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी एवं वॉट्सएप से प्राप्त जानकारी का तकनीक विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई। आरोपी जयंत अहिरवार अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी में संलिप्त हो गया था। आरोपी के विरुद्ध पंजाब में रिपोर्ट दर्ज है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1 जयंत अहिरवार पिता रमेश उम्र 23 वर्ष पता इंदिरा कॉलोनी सीहोर मध्यप्रदेश

2 सुहैल अहमद पिता जमील अहमद उमर 31 वर्ष पता पन्ना मध्यप्रदेश

3 विपुल पाटने पिता कमलाग़र पाटने उम्र 28 वर्ष पता बांद्रा मुंबई हाल मुकाम नागपुर

4 पूनमचंद्र वर्मा पिता प्रेमचंद उम्र 54 वर्ष पता जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश

5 कल्लू मंसूरी पिता इब्राहिम मंसूरी उम्र 46 वर्ष पता जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश

6 शोएब अख्तर पिता अब्दुल मोहिद उम्र 27 वर्ष पता छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story