Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: पिता की सुपारी, शराब में चूहा मार दवाई मिलाकर पिलाये, मौत होने पर सिर पर पटका पत्थर, फिर पहचान छुपाने पेट्रोल डालकर लगा दी आग...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में पिता की हत्या की सुपारी देने वाली बेटी और उसके प्रेमी व सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सनसनीखेज वारदात को एसपी विजय पांडे के नेतृत्व में जांजगीर पुलिस ने सुलझाया है।

CG Crime News: पिता की सुपारी, शराब में चूहा मार दवाई मिलाकर पिलाये, मौत होने पर सिर पर पटका पत्थर, फिर पहचान छुपाने पेट्रोल डालकर लगा दी आग...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा एसपी विजय पांडे ने किया है। आज से चार साल पहले पंतोरा चौकी के छाता जंगल में एक जली हुई लाश मिली थी। लाश लगभग पूरी तरह से जल चुकी थी, जिसकी वजह से उसकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था।

पुलिस ने जैसे-तैसे लाश की पहचान की और 2020 में ही मृतिका की बेटी राजिम बाई तक पहुंची। इस दौरान मृतिका की बेटी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसका पिता शराब का आदि था और शराब के नशे में ही अलाव तापने के दौरान आग में गिर गया और इसकी मौत हो गई।

चूंकि लाश पूरी तरह से जल चुकी थी। इसलिए पोस्टमार्टम में भी मौत की वजह जलने से होने की पुष्टि हुई। 2020 में ही जांजगीर पुलिस ने इस केस को अलाव में गिरकर मौत होने की घटना समझकर फाइल को बंद कर दिए थे।

एसपी ने फिर से खुलवाई फ़ाइल

घटना को अब पूरे 4 साल बीत चुके थे। इसी बीच 24 जुलाई 2025 को बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस में साहिल पाटले की हत्या के मामले में आरोपी राजा बाबू खुंटे को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया उसे सुनकर बिलासपुर और जांजगीर पुलिस के भी होश उड़ गये। राजा बाबू खुंटे ने बताया कि उसने आज से चार साल पहले जांजगीर के ग्राम बगडबरी में भूखल रोहितदास की हत्या की थी। ये हत्या मृतक की बेटी के कहने पर ही उसके प्रेमी पुरूषोत्तम दास के साथ मिलकर की थी।

इस हत्या की जानकारी साहिल पाटले को थी। साहिल हत्या की जानकारी पुलिस को देने का डर दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इस बात से राजा बाबू डरा हुआ था और उसने सहिल की हत्या कर दी थी।

बेटी ने दी पिता के हत्या की सुपारी, जानिए पूरी कहानी

दरअसल, 8 नवम्बर 2020 को बलौदा थाना क्षेत्र के चौकी पंतोरा को सूचना मिली थी कि बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार में किसी अज्ञात पुरूष की जली हालत में लाश पड़ी थी। इस सूचना पर मर्ग 90/2020 कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया था। अज्ञात पुरूष के शव की पहचान ग्राम बगडबरी के भूखल रोहिदास के रूप में की गई।

इसी बीच 24 जुलाई 2025 को साहिल पाटले की हत्या के आरोप में आरोपी राजा बाबू खुंटे को बिलासपुर चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने जांजगीर के मृतक भूखल रोहिदास की हत्या अपने साथी के साथ मिलकर करने की बात कबूल की थी। आरोपी ने बताया कि अपने साथी पुरूषोत्तम खुंटे के साथ मिलकर राजिम उर्फ रजनी बाई के कहने पर योजना के तहत भूखल रोहिदास की हत्या किये थे। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 333/25 धारा 303,201,120 बी,34 भादवि कायम कर जाँच में लिया गया।

महिला का आरोपी पुरूषोत्तम खुंटे के साथ था प्रेम संबंध

राजिम उर्फ रजनी बाई का पुरूषोत्तम खुंटे के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी महिला के मृतक पिता रोहितदास को थी। पुलिस ने आरोपी राजाबाबू खुंटे, पुरूषोत्तम खुंटे, राजिम बाई को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी राजिम बाई ने पुलिस को बताया कि मृतक रोहिदास उसके पिता थे। पति को छोड़कर महिला अपने पिता के साथ रह रही थी। मृतक पिता के द्वारा जमीन का बंटवारा नहीं देने और शराब बिक्री करने पर लडाई झगडा करता था। महिला ने पुलिस को आगे बताया कि पिता उसके चरित्र पर भी शंका थी। प्रेमी के नाम पर विवाद करता था। आरोपी महिला ने इस बात से परेशान होकर प्रेमी के साथ मिलकर पिता के हत्या की योजना बनाई थी।

हत्या को अंजाम देने के लिए उसने प्रेमी पुरूषोत्तम खुंटे के साथ मिलकर राजाबाबू खुंटे को रूपये का लालच दिया। प्लानिंग के तहत ही दोनों आरोपियों ने रोहितदास को शराब पीने बुलाया और अपनी पल्सर गाड़ी पर बैठाकर बिछलवा नरवा, छाता जगंल के पूल पार ले गए। यहाँ पर तीनों ने बैठकर शराब पीने लगे। दोनों आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से मृतक भूखल रोहिदास के शराब में चूहा मार दवा मिलाकर पिला दिए।

रोहित दास की मौत के बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने सिर पर पत्थर मारकर शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दिये। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने पर तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. राजाबाबू खुंटे उम्र 24 वर्ष निवासी कुरमा थाना बलौदा

2. पुरूषोत्तम खुंटे उम्र 28 वर्ष निवाड़ी कुरमा थाना बलौदा

3. राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जाजगीर-चांपा

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी पंतोरा उनि दिलीप सिंह, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, नवीन क्षत्रीय, आर0 श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, इश्वरी राठौर, संदीप डहरिया, दीपक जायसवाल, म.आर. करूणा खैरवार एवं थाना बलौदा स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story