Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: पंचायत चुनाव की दुश्मनी में युवक की गोली मार हत्या, सरपंच के देवर समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: कोरबी चौकी के ग्राम कुरथा में 6 जनवरी को हुए गोलीकांड के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पंचायत चुनाव की दुश्मनी में सरपंच के देवर ने उपसरपंच रामकुमार को टारगेट कर गोली चलवाई थी।

CG Crime News: पंचायत चुनाव की दुश्मनी में युवक की गोली मार हत्या, सरपंच के देवर समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

CG Crime News: कोरबा। कोरबी चौकी के ग्राम कुरथा में 6 जनवरी को हुए गोलीकांड के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पंचायत चुनाव की दुश्मनी में सरपंच के देवर ने उपसरपंच रामकुमार को टारगेट कर गोली चलवाई थी। पर गोली कृष्णा पांडे नामक युवक को लगी और ईलाज के दौरान सिम्स हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने महिला सरपंच के देवर समीक्षा आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल,मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामला पसान थाना क्षेत्र के कोरबी चौकी अंतर्गत कुरथा गांव का है।

6 जनवरी को रात 9:00 बजे कुरथा गांव निवासी कृष्णा पांडे अपने घर के बाहर उप सरपंच राम कुमार के साथ सवार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे तभी पीछे से अचानक गोली चलने की आवाज आई और कृष्णा पांडे को गोली लगी जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए। कृष्णा पांडे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया जहां जानकारी मिली कि कृष्णा पांडे की पीठ में गोली लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा पांडे को बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में कोरबी चौकी में अपराध क्रमांक 3/2025 धारा 109,61(2) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एडिशनल एसपी कोरबा यूबीएस चौहान के नेतृत्व में आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा प्रभारी सायबर सेल,एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर को जांच और आरोपियों की पता तलाश करने के निर्देश दिए।

साइबर सेल की टीम द्वारा आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में कोरबी में कैंप कर अपने मातहतों के माध्यम से सूचना संकलन और पतासाजी की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही राजकुमार सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म शिकार कर लिया। राजकुमार सारथी ने बताया कि ग्राम कुरथा बुढ़ापारा चौकी कोरबी का रहने वाला 25 वर्षीय गजेंद्र सोरठे पिता सुखराम सोरठे के द्वारा उप सरपंच रामकुमार मरकाम को करने के लिए सुपारी दी गई थी। जिस पर अपने भाई राम कुमार के साथ मिलकर अपनी मोटरसाइकिल होंडा साइन क्रमांक सीजी 12 बीजी 0496 में सवार हो 6 जनवरी को शाम के समय ग्राम कुरथा में कृष्णा पांडे के घर के सामने जंगल में छुप गए। उन्हें पता था कि आज उप सरपंच रामकुमार कृष्णा पांडे के घर आने वाला है। जब उपसरपंच रामकुमार आया तो सुखराम और रामकुमार ने उप सरपंच रामकुमार के ऊपर गोली चला दी। पर गोली उप सरपंच की बजाय कृष्णा पांडे को लगी। इसके बाद दोनों जंगल की ओर भाग कर अपने घर चले गए।

राजकुमार सारथी के बयान के आधार पर गजेंद्र सोरठे को उठाया गया और पूछताछ की गई तब पहले तो वह मुकरता रहा पर सख्ती से पूछताछ में टूट गया और घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया। गजेंद्र सोरठे ने बताया कि उसकी भाभी वर्तमान में गांव की सरपंच है। अपनी भाभी के सरपंच के पूरे काम को गजेंद्र संभालता है। पर उसमें उप सरपंच राम कुमार और रोजगार सहायक कलेश रुकावट डालते है। गजेंद्र सोरठे को शक था कि उसके परिवार पर उप सरपंच रामकुमार और रोजगार सहायक कलेश जादू टोना भी करते है।

गजेंद्र सोरठे ने आगे बताया कि इस वर्ष वह पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है पर उप सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा इसमें अड़ंगा लगाया जा सकता था। जिसके चलते उसने इन दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

आज घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि गजेंद्र सोरठे ने अपने साथी विरेन्द्र आर्मो निवासी मोरगा को पिस्टल दिलाने बोला था, जिस पर विरेन्द्र आर्मो ने अपने ससूराल मानीडेडरी सुरजपुर मे अपने साथी बलिन्दर राजवाड़े से संपर्क कर पिस्टल दिलाने को कहा जिस पर बलिन्दर राजवाड़े ने उसे 01 लाख रूपये मे पिस्टल मिल जायेगा बोला तब लगभग 01 वर्ष पुर्व विरेन्द्र कुमार आर्मो और गजेन्द्र सिंह के द्वारा ग्राम मानीडेडरी सुरजपुर मे बलिन्दर राजवाड़े के घर जाकर पिस्टल का सौदा किया, जिसमे बलिन्दर द्वारा बताये गये फोन पे नंबर पर गजेन्द्र द्वारा 90 हजार रू. अपने फोन पे से किया एवं 10 हजार रू. नगद देकर 10 जिंदा कारतूस 02 नग मैग्जिन 01 पिस्टल लेकर वापस अपने घर आ गये। तब से लगातार घटना कि साजिश गजेन्द्र द्वारा रचि जा रही थी। तभी गांव के शिव प्रसाद उर्फ मोनु सारथी को घटना करने के लिए आदमी जुगाड़ करने के लिए बोला जिस पर मोनु अपने रिस्तेदारी के भाई राज कुमार एवं राम कुमार को गजेन्द्र से मिलवाया और 15 हजार रू. एडवांस देकर उप सरपंच राम कुमार एवं रोजगार सहायक कलेश को देख लेना बताया। राज कुमार ने गजेन्द्र से 65 हजार मे उससे होण्डा साइन गाड़ी भी खरीदवाया। उसके बाद घटना दिनांक को दोनो भईयों ने मिलकर उप सरपंच राम कुमार एवं कलेश को मारने हेतु कृष्णा पाण्डेय के घर के पास जंगल किनारे घात लगाकर बैठे थे, तभी घर से कृष्णा पाण्डेय और उप सरपंच राम कुमार अपने मोटर सायकल पर सवार होकर जाने लगे तभी पीछे से आरोपी राज कुमार द्वारा उप सरपंच राम कुमार को मारने के लिए गोली चलाया जो गाड़ी के पीछे बैठे कृष्णा पाण्डेय पर लगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल (होण्डा साइन) 01 पिस्टल, 02 नग मैग्जिन एवं 08 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नामः

01. राम कुमार सारथी पिता देव प्रसाद सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम रतनपुर झरनापारा थाना खडगवा जिला एमसीबी (छ.ग.)

02. राज कुमार सारथी पिता देव प्रसाद सारथी उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम रतनपुर झरनापारा थाना खडगवा जिला एमसीबी (छ.ग.)

03. गजेन्द्र सिंह सोरठे पिता सुखराम सिंह सोरठे उम्र 27 वर्ष साकिन कुरथा बुढ़ापारा चैकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.)

04. शिव प्रसाद उर्फ मोनु सारथी पिता शंकर लाल सारथी उम्र 25 वर्ष साकिन कुरथा बुढ़ापारा चैकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.)

05. विरेन्द्र कुमार आर्मो पिता राधेश्याम आर्मो उम्र 28 वर्ष साकिन मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)

06. बलिन्दर राजवाड़े पिता साहेब राम राजवाड़े उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम मानी चैक डेडरी थाना सुरजपुर जिला सुरजपुर (छ.ग.)

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story