Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: CG में सनसनीखेज वारदात, मामूली से विवाद पर युवक को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अम्बागढ़ जिला से गोलीबारी का मामला सामने आया है. हत्या के नियत से एयरगन से फायरिंग किया (Mohla Manpur Ambagarh Firing News ) गया है.

CG Crime News: CG में सनसनीखेज वारदात, मामूली से विवाद पर युवक को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

Mohla Manpur Ambagarh Crime News: मोहला मानपुर अम्बागढ़: छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अम्बागढ़ जिला से गोलीबारी का मामला सामने आया है. हत्या के नियत से एयरगन से फायरिंग किया (Mohla Manpur Ambagarh Firing News ) गया है. आरोपी ने एक शख्स पर एयरगन से हमला कर दिया. गोली पीठ में लगी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. शख्स की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

मामला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी का है. आरोपी की पहचान डोकला निवासी लालदास दुग्गा के रूप में हुई है. वहीँ, हाट नवागांव थाना डोगरगांव का रहने वाला जीवन पटेल गंभीर रूप से घायल है. बस स्टैण्ड खड़गांव के पास यह घटना हुई है. आरोपी लालदास दुग्गा ने जीवन पटेल से विवाद किया और फिर विवाद के बाद उसे मारने की कोशिश की. जीवन पटेल पर एयरगन से गोली चला दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक़, 19 नवम्बर को यह वारदात हुआ है. 18 नवम्बर को जीवन पटेल अपनी माँ कौशिल्या बाई के साथ हाट ग्राम नवागांव थाना डोगरगांव से अपनी बहन ईश्वरी पटेल के यहाँ साकिन वार्ड न.11 टंकीपारा खड़गांव आया था. 19 नवम्बर को दोपहर लगभग 04ः00 बजे वह साप्ताहिक बाजार खड़गांव जा रहा था. इसी बीच बस स्टैण्ड खड़गांव के पीपल पेड़ के पास लालदास दुग्गा जीवन पटेल से वाद विवाद करने लगा.

देखते देखते विवाद बढ़ गया और उसने बंदूक एयरगन से जीवन पटेल के पीठ में गोली मार दिया जिससे उनके पीठ में छर्रा धस गया. घटना के बाद आसपास के लोगो ने ततकाल जीवन पटेल को खड़गांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ से हालत गंभीर होने पर मोहला अस्पताल रेफर किया गया.

जहॉ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में जीवन पटेल की बहन ने थाने शिकायत दर्ज कराई. जिसमे उसने बताया, लालदास दुग्गा ने हत्या के नियत से एयरगन से फायरिंग किया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जाँच शुरू की. जांच करते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी लाल दास दुग्गा को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास एयरगन बंदूक व गोली जप्त कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story