Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: लग्जरी कार में हो रही थी नशीली सिरप की तस्करी, पुलिस ने दबोचा तो मिली 495 शीशियां, 3 तस्कर गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के अवैध कारोबार और तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. बलरामपुर पुलिस ने 495 शीशी प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप जब्त (Balrampur Cough Syrup News) किया है.

CG Crime News: लग्जरी कार में हो रही थी नशीली सिरप की तस्करी, पुलिस ने दबोचा तो मिली 495 शीशियां, 3 तस्कर गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के अवैध कारोबार और तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. बलरामपुर पुलिस ने 495 शीशी प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप जब्त (Balrampur Cough Syrup News) किया है. साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.

मामला जिले के बसंतपुर थाना के अंतर्गत वाड्रफनगर चौकी का है. प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप तस्करी मामले में वाड्रफनगर पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरगुजा के कमलेश्वरपुर निवासी नागेश्वर यादव (22 वर्ष), सरगुजा के अतुल बतौली निवासी यादव (24 वर्ष) और सुग्रीव उर्फ पिन्दु यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है.

16 अक्टूबर को उनि धीरेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी वाड्रफनगर को मुखबिर से सूचना मिली कि बनारस उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही इनोवा क्रिस्टा क्रमांक UP 70 ED 7182 में कुछ लोग भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप अवैध रूप से ले जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए उनि धीरेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी वाड्रफनगर ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

जिसके बाद वाड्रफनगर के सामने मेन रोड़ में नाकाबंदी की गई, इसी दौरान बनारस की ओर से आ रही सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा क्रमांक UP 70 ED 7182 को रोक कर वाहन की चेकिंग की गई. वाहन को चेक करने पर 5 कार्टून में कुल 495 नग (शीशी) 100 एम.एल. नशीला कप सीरप कोडेक्ट्स मिला. जिसकी कीमत 73, 755 रूपये है. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबुल किया.

आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

बता दें, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, सरगुजा दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया में बसंतपुर पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिग एवं एम.सी.पी. की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने तथा परिवहन में सम्मिलित आरोपियों के विरूध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story