CG Crime News: लूट का डरावना खेल! बस को रुकवा कर चढ़े बदमाश, फिर हाईजैक करने की धमकी देकर यात्रियों से की लूट
CG Crime News: नागपुर से बिलासपुर चलने वाली जागीरदार ट्रेव्लर्स की यात्री बस के सवारियों से चार अज्ञात युवकों ने लूटपाट कर ली। राजनांदगांव पहुंचते ही यात्रियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

CG Crime News: राजनांदगांव। नागपुर से बिलासपुर चलने वाली जागीरदार ट्रेव्लर्स की यात्री बस के सवारियों से चार अज्ञात युवकों ने लूटपाट कर ली। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे के बीच नागपुर के आसपास की है। जब यात्री बस नागपुर से सवारी लेकर बिलासपुर जाने निकली थी।
कुछ दूरी पर ही चार युवक बस को रूकवाकर सवार हुए। जिसके बाद बस का दरवाजा बंद कर चालक व परिचालक के साथ मारपीट की। यात्रियों को धमकी दी कि बस हाइजेक हो गई है। अज्ञात युवकों ने यात्रियों से लूटपाट की। बस में ज्यादातर श्रमिक वर्ग के ही यात्री सवार थे। लूटपाट करने के बाद सभी युवक चालक को
गाड़ी कहीं नहीं रोकने की धमकी देकर उतर गए। शाम करीब साढ़े सात बजे बस राजनांदगांव शहर पहुंची, जिसके बाद यात्रियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर लूट होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। लूट पाट की शिकायत पर पुलिस यात्रियों का बयान ले रही है। कुछ यात्रियों को मंगलवार की सुबह बयान के लिए बुलाया है। बस यात्रियों से लूटपाट होने की सूचना पर नागपुर पुलिस ने भी मामले काे संज्ञान में लिया है। घटना नागपुर के आसपास की ही है, जिसके कारण यात्रियों का बयान लेने नागपुर पुलिस मंगलवार को राजनांदगांव पहुंच सकती है।
फिर