Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: भाभी ने की ननद की हत्या, सोते समय दुपट्टे से गला घोंटकर ली जान, आरोपी महिला ने पुलिस को बताई हैरान कर देने वाली वजह

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने (Korea Crime News) आया है. एक भाभी ने पारिवारिक विवाद और जमींन की लालच में अपनी नवविवाहिता ननंद की हत्या कर दी. दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी जान लेली.

CG Crime News: भाभी ने की ननद की हत्या, सोते समय दुपट्टे से गला घोंटकर ली जान, आरोपी महिला ने पुलिस को बताई हैरान कर देने वाली वजह
X
By Neha Yadav

Korea Crime News: कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने (Korea Crime News) आया है. एक भाभी ने पारिवारिक विवाद और जमींन की लालच में अपनी नवविवाहिता ननंद की हत्या कर दी. दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी जान लेली.

घर में मिली थी नवविवाहिता की लाश

मामला जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र का है. 1 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता पार्वती साहू (19 वर्ष) का शव उसके पिता के घर मिला था. नवविवाहिता पार्वती साहू की मौत की सूचना पति अनुज साहू ने बैकुण्ठपुर थाना पुलिस को दी थी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी थी.

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में ह्त्या की पुष्टि

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल करने लगी. पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में पार्वती साहू की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन करने लगी. जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

परिजनों से पूछताछ के आधार पर पता चला हत्या करने वाली मृतिका की चचेरी भाभी है. मृतिका के परिवार में संपत्ति एवं बुजुर्ग सास की सेवा-सुश्रूषा को लेकर लंबे समय से भाभी अनीता साहू से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद में अनीता साहू ने अपनी ननंद की हत्या कर दी.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, मृतिका पार्वती के पिता सूरज लाल साहू की दो पत्नियाँ थी. पहली पत्नी सुखमन साहू नि:संतान थी. जबकि दूसरी पत्नी नरबदिया साहू से दो संतान पार्वती एवं उसका भाई रोहित हैं. सूरज लाल साहू ने अपने और अपनी पत्नियों की सेवा के बदले भतीजे चन्द्रप्रकाश साहू एवं उसकी पत्नी अनीता साहू (36 वर्ष) को भी अपने साथ रखकर दो एकड़ जमीन दी थी. पार्वती शादी के बाद अपने पति अनुज साहू के साथ बैकुण्ठपुर में ही रहती थी. पार्वती साहू अपनी सौतेली मां सुखमन साहू की देखरेख करती थी.

पारिवारिक विवाद में भाभी ने ली जान

पार्वती साहू की सौतेली मां सुखमन साहू अपने भरण-पोषण एवं सेवा के लिए पार्वती एवं उसके परिवार पर अधिक विश्वास करती थी, जिससे चन्द्रप्रकाश साहू एवं उसकी पत्नी अनीता साहू ईर्ष्या होने लगी. इस वजह से उसका पार्वती के साथ विवाद होने लगा. घर में इसे लेकर झगड़ा होता रहता था. इसी विवाद ने जघन्य वारदात का रूप ले लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाभी अनीता साहू ने हत्या की ठान ली. 1 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच जब मृतिका पार्वती अपने कमरे में आराम कर रही थी, उसी समय अनीता साहू आयी और दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने मामले में अनीता साहू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जिसमे उसने अपना गुनाह कबुल कर लिया. उसे न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story