Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: बेटे ने बेरहमी से किया माँ का कत्ल! कुल्हाड़ी से काट डाला गला, आखिर क्यों दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम?

CG Crime News: एक दिलदहला देने वाली वारदात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आयी है. जहाँ एक बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर मां की हत्या कर(Jashpur Crime News) दी.

Jashpur Crime News: जशपुर में बेटे ने बेरहमी से किया माँ का कत्ल! कुल्हाड़ी से काट डाला गला
X

 Jashpur Crime News

By Neha Yadav

CG Crime News: जशपुर: माँ और बेटे का रिश्ता सबसे अनोखा होता है. माँ अपने बच्चे के लिए सबकुछ कर सकती है. वो जान तक न्योछावर कर देती है. लेकिन क्या हो जब बेटा ही जन्म देने वाली माँ का दुश्मन बन जाए. ऐसा ही एक दिलदहला देने वाली वारदात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आयी है. जहाँ एक बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर मां की हत्या कर(Jashpur Crime News) दी.

बेटे ने की माँ की हत्या

मामला जिले के तुमला थाना का है. मृतिका की पहचान दशमती बाई के रूप में हुई है. दशमती बाई थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम गौरीघाट की रहने वाले थी. दशमती बाई की बुधवार 6 अगस्त की रात कुल्हाड़ी से गला काट कर ह्त्या कर दी गयी. हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका बेटा कमल राम है. मामूली से विवाद पर उसने अपने माँ की बेरहमी से जान लेली. उसने अपनी माँ पर कुल्हाड़ी से लगातार कई वार किये. जिससे उसकी मौत गयी. हत्या के बाद वो फरार हो गया.

इस मामले में मृतिका दशमती बाई के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी. उसने थाने बताया कि दशमती बाई और उसका बेटा कमल राम मेहमान के रूप में उसके घर फ़रदबहार आए थे. सभी दोपहर में खाना खाकर आराम कर रहे थे. दशमती बाई के घर की परछी में चटाई बिछा कर लेटी हुई थी. इसी बीच दोपहर करीब 02.30 बजे घर के आंगन में दशमती बाई और आरोपी कमल राम पारिवारिक बात को लेकर झगड़ने लगे.

कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन

दोनों के विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बेटे कमल राम ने कुल्हाड़ी से माँ दशमती बाई की गर्दन पर वार कर दिया. उसने कुल्हाड़ी से लगातार कई वार किये. तभी जब आवाज सुनकर मृतिका दशमती बाई का भाई आया तो देखा कमल राम अपनी मां के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर रहा था. जिसे देख मृतिका का भाई आस पड़ोस में चिल्लाने लगा. जिसके बाद आरोपी कमल राम कुल्हाड़ी को छोड़कर भाग गया.

आरोपी बेटा गिरफ्तार

भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हथियार को भी जप्त कर लिया. वहीँ, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी कमल राम को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी कमल राम ने पूछताछ ने अपना गुनाह कबुल किया.आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया दिया गया है.

मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना तुमला क्षेत्र में अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी(कुल्हाड़ी) को भी जप्त किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story