Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: गांजा तस्करी से GRP के बर्खास्त आरक्षकों ने बनाई करोड़ों की दौलत, पुलिस ने ईओडब्लू/ ईडी की तरह की संपत्ति अटैच

CG Crime News: सुरक्षा ड्यूटी के दौरान ट्रेनों में गांजा तस्कारी करने वाले आरोपी आरक्षकों की डेढ़ करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। आरोपी चारों आरक्षकों द्वारा ट्रेन में पेट्रोलिंग चेकिंग ड्युटी में महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, चांपा, सक्ति, रायगढ आदि जगहों में जाते समय अपने साथ प्राईवेट व्यक्तियों गुड्डु उर्फ योगेश सोंधिया, छोटु उर्फ श्यामधर चौधरी को साथ में लेकर जाते थे।

CG Crime News: गांजा तस्करी से GRP के बर्खास्त आरक्षकों ने बनाई करोड़ों की दौलत, पुलिस ने ईओडब्लू/ ईडी की तरह की संपत्ति अटैच
X
By Neha Yadav

CG Crime News: बिलासपुर। सुरक्षा ड्यूटी के दौरान ट्रेनों में गांजा तस्कारी करने वाले आरोपी आरक्षकों की डेढ़ करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। आरोपी चारों आरक्षकों द्वारा ट्रेन में पेट्रोलिंग चेकिंग ड्युटी में महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, चांपा, सक्ति, रायगढ आदि जगहों में जाते समय अपने साथ प्राईवेट व्यक्तियों गुड्डु उर्फ योगेश सोंधिया, छोटु उर्फ श्यामधर चौधरी को साथ में लेकर जाते थे। ट्रेन में चेकिंग के दौरान गांजा बरामद होने पर छोटु और गुड्डु के माध्यम से पूर्व से गांजा खरीदी के लिए बुलाए गए व्यक्तियों को ट्रेन में ही गांजा की सप्लाई कर दी जाती थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध सिद्ध होने पर कोर्ट में अभियोग पत्र पेश किया गया है।

बिलासपुर पुलिस एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आपरेशन प्रहार चला रही है। इस ऑपरेशन के तहत ईंड टू ईंड कार्रवाई करते हुए नशे के जड़ में पहुंच कर नशे के अवैध कारोबार से कमाई संपत्ति की वित्तीय विवेचना करती है। इसके बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और ईडी की तरह नशे से कमाई गई संपत्ति को अटैच करने की कार्यवाही की जाती है। पूर्व में भी 20 वर्षों से नशे का एम्पायर तैयार कर अवैध नशीली इंजेक्शन का कारोबार करने वाले सुच्चा को बिलासपुर पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया था और उसकी करोड़ों की संपत्ति अटैच की थी। अब गांजा तस्करी करने वाले जीआरपी आरक्षकों की संपत्ति अटैच करने की कार्यवाही की गई है।

23 अक्टूबर को जीआरपी थाना बिलासपुर में आरोपी योगेश सोंधिया, रोहित द्विवेदी के कब्जे से 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। जांच में तथ्यों के आधार पर पाया गया कि जीआरपी थाना में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर व सौरभ नागवंषी गांजा तस्करी के अवैध कारोबार में शामिल हैं। इनके द्वारा ट्रेन में गांजा पकड़कर, गांजा को बिक्री करने के लिए अपने सहयोगी योगेश उर्फ गुड्डु, श्यामधर उर्फ छोटु को उपलब्ध कराते थे। एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में नशे के अवैध तस्करों की जड़ तक पहुंच कर की जा रही है। फायनेनिशयल इन्वेस्टिगेशन व ''इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाई के तहत आरोपी आरक्षकों के द्वारा गांजे की तस्करी में शामिल रहकर अवैध रूप से अर्जित राशि को स्वयं के व बेनामी बैंक खातों में नगद व ऑनलाईन प्राप्त करते थे। जीआरपी का एक आरक्षक अपने साले के बैंक अकाउंट में गांजा तस्करी का पैसा जमा करवाता था और तस्करी के पैसे से मकान बनवाया और लग्जरी गाड़िया खरीदी।

आरोपियो के द्वारा अवैध रूप से अर्जित राशि से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति व लक्जरी वाहन खरीदी गई थी। जिसे चिन्हांकित कर एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत सीज करने की कार्यवाई की गई है। प्रकरण सफेमा कोर्ट मुम्बई प्रतिवेदन प्रेषित किया जा रहा है। इस मामले में फाइनेंशियल विवेचना व इण्ड-टु-इण्ड विवेचना में शामिल टीम की एसपी द्वारा सराहना की गई है एवं पुरस्कार की घोषणा की गई है।

आरोपियों के द्वारा गांजा तस्करी से बनाई गई निम्न अचल संपत्ति को जब्त की गई है:

लक्ष्मण गाईन व कृष्णा गाईन मौजा सिरगिट्टी तहसील बिल्हा नप सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1600 वर्गफुट भुखण्ड जिस पर मकान निर्मित है। जिसकी अनुमानित बाजार मुल्य करीब 50 लाख रुपए है।

संतोष राठौर मौजा फरसवानी तहसील करतला जिला कोरबा 5232 वर्गफीट भुखण्ड ,अनुमानित बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए है।

मन्नू प्रजापति मौजा नगपूरा बोदरी विख बिल्हा तहसील बोदरी जिला बिलासपुर 1250 वर्गफुट

अनुमानित बाजार मुल्य करीब 15 लाख रुपए है।

कुसुम प्रजापति पति मन्नू प्रजापति, मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी बिलासपुर तहसील एवं जिला बिलासपुर वार्ड क्रमांक में 1428 वर्गफुट भुखण्ड जिस पर मकान निर्मित है। अनुमानित बाजार मुल्य करीब 40 लाख रुपए है।

मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1000 वर्गफुट भुखण्ड अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रुपए है।

मन्नू प्रजापति मौजा नगपूरा बोदरी विख बिल्हा तहसील बोदरी में 1250 वर्गफुट , अनुमानित बाजार मुल्य करीब 15 लाख रुपए है।

कुसुम प्रजापति पति मन्नू प्रजापति एवं मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1428 वर्गफुट भुखण्ड जिस पर मकान निर्मित अनुमानित बाजार मुल्य करीब 40 लाख रुपए है।

मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1000 वर्गफुट भुखण्ड अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रुपए है।

पुलिस के द्वारा जब्त चल संपत्ति

मोसा हार्ले डेविडसन आरोपी लक्षमण गाईन द्वारा अपने साले के नाम पर क्रय किया है, किस्त आरोपी द्वारा स्वयं जमा किया जा रहा था।

किमती लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए है। टाटा सफारी- 7 एस आरोपी लक्षमण गाईन द्वारा अपने साले के नाम पर क्रय किया है, किस्त आरोपी द्वारा स्वयं जमा किया जा रहा था। जिसकी किमत लगभग 20 लाख रुपए है। हुण्डई वेन्यू काररा आरोपी संतोष राठौड़ स्वयं के उपयोग हेतु क्रय किया गया है। किमती 5 लाख रुपए है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story