Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: 16 तोला सोना, 26 लाख कैश... इंस्टाग्राम पर लड़की से की दोस्ती, फिर बहला फुसलाकर ठगे 40 लाख, ऐसे आरोपी ने बनाया शिकार

CG Crime News: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन ठग अगल-अलग हथकंड़े अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है. यहाँ एक युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की और फिर बहला-फुसलाकर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की.

CG Crime News
X

CG Crime न्यूज़ 

By Neha Yadav

CG Crime News: दुर्ग: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन ठग अगल-अलग हथकंड़े अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है. यहाँ एक युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की और फिर बहला-फुसलाकर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

मामला जिले के छावनी थाने का है. आरोपी की पहचान आरोपी तुषार गोयल (21 साल) के रूप में हुई है. आरोपी तुषार गोयल दुर्ग के शिक्षक नगर का रहने वाला है. जबकि युवती भिलाई नंदिनी रोड की रहने वाली है. युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये तुषार गोयल से हुई थी. तुषार गोयल खुद को कपड़े का बहुत बड़ा व्यापारी बताता था.

इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर ठगी

धीरे धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हो गयी. आरोपी तुषार गोयल का लड़की के घर आना जाना होने लगा. लड़की के परिवार वाले भी युवक को जानने लगे थे. सभी उसपर भरोसा करने लगे थे. जब उसने सभी का भरोसा जीत लिया तो उसने युवती को बहला-फुसलाकर ने करीब 40 लाख से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया. आरोपी ने युवती से कारोबारी कामकाज में पैसों की जरूरत बताकर माता पिता के सोने-चांदी के आभूषण मंगवा लिए. लड़की के माता-पिता के नाम के खाता व एफडी राशि तुड़वा कर हड़प ली. इतना ही नहीं पीड़िता और उसके परिवार के नाम से फायनेंस कराकर चार दोपहिया वाहन भी ठग लिए. जिसकी कीमत करीब 5 लाख है.

40 लाख का किया धोखाधड़ी

जैसे ही उन्हें ठगे जाने का पता चल लड़की के पिता ने थाने में तुषार गोयल के शिकायत दर्ज कराइ. शिकायत में बताया, कि तुषार गोयल ने उनकी बेटी से इंस्टग्राम पर खुद को कारोबारी बताकर दोस्ती की और फिर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. जिसमे सोने के गहने निकलेस 2 , 2 चैन, 3 जेट्स अंगुठी, 4 चुड़ी, तीन लेडिस अंगुठी, मंगलसूत्र, कान का झुमका ,5 कान का टाप, कान का एडी पैंडल, एक डायमंड का सोने का चैन लगा एक नग, नाग का नथनी कूल 18 लाख के गहने हैं. जो करीब 16 तोला है. पत्नी मंजु गुप्ता के नाम से अलग अलग बैंक में जमा फिक्स डिपॉजिट रकम लगभग 26 लाख रूपये, दो पहिया वाहन एवं मोबाइल ठगे हैं.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 और 318 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जाँच में पता चला आरोपी खुद को कपड़ों का बड़ा व्यवसायी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था. वह बार बार मकान बदल बदल कर किराया के मकान में रहता था ताकि किसी को इस बारे में पता न चले. जांच में यह बात सामने आयी है उसने अन्य व्यक्तियो से भी कार दिलाने के नाम से किया है 6 लाख की ठगी की है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story