Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली राइस मिल कारोबारी की लाश, दो दिन से थे लापता, मर्डर या सुसाइड जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले सनसनीखेज मामला सामने (Durg Crime News) आया है. जिले के बड़े राइस मिलर का शव मिला है. राइस मिलर की लाश शिवनाथ नदी में तैरती मिली है.

CG Crime News: शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली राइस मिल कारोबारी की लाश, दो दिन से थे लापता, मर्डर या सुसाइड जांच में जुटी पुलिस
X
By Neha Yadav

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले सनसनीखेज मामला सामने (Durg Crime News) आया है. जिले के बड़े राइस मिलर का शव मिला है. राइस मिलर की लाश शिवनाथ नदी में तैरती मिली है.

बुधवार से लापता था राइस मिलर

मामला दुर्ग जिले मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान मोहन नगर थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर के रहने वाले राईस मिलर अनिल बंसल (48 वर्ष) के रूप में हुई है. अनिल बंसल ग्राम समोदा में स्थित बजरंग एग्रोटेक (राइस मिल) के संचालक थे. राईस मिलर अनिल बंसल बुधवार रात से गायब थे.

बुधवार सुबह करीब 10 बजे राईस मिलर अनिल बंसल रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे. लेकिन उसके बाद अनिल बंसल का कोई पता नहीं चला. अनिल बंसल का फोन स्विच ऑफ आने कागा. देर शाम तक उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. तो परिजन ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. लेकिन कोई पता नहीं चला.

लावारिस हालत में मिली कार

जिसके बाद परिजनो ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच में जुट गयी. तलाशी के दौरान गुरुवार सुबह अनिल बंसल की कार लावारिश हालत में नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा एनीकेट के पास ग्राम डूमा पथरिया में मिली. साथ ही अनिल बंसल की चप्पल भी मिली. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की.

नदी में मिली लाश

पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और नदी में उतरकर तलाश शुरू की गई. इसी बीच देर शाम नदी में अनिल का शव बेमेतरा जिले के देवकर थाना अंतर्गत परोपड़ा गांव के शिवनाथ नदी में मिला. SDRF के टीम ने शव को नदी बाहर निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी मेडिकल कालेज कचंदूर भेजा दिया गया है.

शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पायेगा यह हत्या है आत्महत्या. हालाँकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मौत की वजह सामने आ जायेगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story