CG Crime News: महिला ने युवक को नशीली दवा खिलाकर किया बेहोश, फिर बनाये न्यूड फोटो - वीडियो... मामला जान रह जाएंगे हैरान
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने युवक को नशीली दवा खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। इतना ही नहीं उसे ब्लैकमेल भी किया.

CG Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने युवक को नशीली दवा खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। इतना ही नहीं उसे ब्लैकमेल भी किया. उससे 5 लाख रूपए की मांग की.
क्या है मामला
मामला पुरानी भिलाई थाना का है. ब्लैकमेल करने वाली महिला की पहचान रजनी यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाले है. उसका पति रमेश यादव से तलाक हो चूका है. वो वर्तमान में पुरानी भिलाई थाना के छत्तीसगढ स्टेट पावर ट्रंसमिशन कंपनी लिमिटेट कॉलोनी में रहती है. महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को नशीली दवा खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल किया.
महिला ने बनाई युवक की अश्लील वीडियो
इस मामले पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित के शिकायत के अनुसार, वो सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था कंपनी के द्वारा दिये गये मकान मे रहता था. आरोपी महिला रजनी यादव उसके पड़ोस में रहती थी. वो अक्सर किसी न किसी बहाने से उसके कमरे में आ जाया करती थी. एक दिन उसने पाकर युवक को नशीला चीज खिलाया. युवक की बेहोशी का फायदा उठाकर मोबाईल से उसकी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बनाया.
वायरल करने की धमकी देकर की 5 लाख डिमांड
कुक दिनों बाद माहिला वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी. वो परेशान करने लगी. इतना ही नहीं उसने 5 लाख रूपये की मांग की. महिला से तंग आकर उसने गार्ड की नौकरी छोड़ दी. फिर मकान और अपना सामान छोडकर अपने गांव निपानी भाग गया. उसे लगा महिला से पीछा छूट जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ. महिला ने पीछा नहीं छोड़ा. उसने अपने खेत बेचकर महिला को 3 लाख रूपये दिए. लेकिन इसके बाद भी अन्य दो लाख रुपय की मांग करती रही. उसने युवक इतना परेशान कर दिया कि तंग आकर पुरानी भिलाई थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
महिला गिरफ्तार
पुलिस महिला के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. जिसमे घटना के साबुत मिले हैं. उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया गया है.
