CG Crime News: दिल दहला देने वाली घटना: छत्तीसगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप, बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करते रहे ब्लैकमेल...
CG Crime News: त्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस रेंज के जांजगीर जिले के बाद सक्ती जिले में भी नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई है। एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया है। किशोरी का अश्लील वीडियो बना इसे वायरल करने की धमकी दे रेप किया गया।

CG Crime News: सक्ती। जांजगीर जिले के बाद जांजगीर से अलग होकर जिला बनने वाले सक्ती में भी नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई है। नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बना आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर रेप किया फिर वीडियो भी वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर परिजनों की इसकी जानकारी लगी और नाबालिग को लेकर वे थाना पहुंचे तथा एफआईआर करवाया। पुलिस ने घटना में शामिल नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता 12 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:00 बजे अपने गांव में अपने दादा-दादी को खेत में खाना पहुंचाने के लिए टिफिन लेकर जा रही थी। अकेले टिफिन लेकर जाते हुए नाबालिग समेत तीन आरोपियों ने छात्रा को देखा और उनकी नियत बिगड़ गई। वे नाबालिग छात्रा को जबरन बलपूर्वक खींच कर झाड़ी में ले गए और पहले नाबालिग ने छात्रा के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
इसका वीडियो आरोपी रोशन साहू तथा कन्हैया यादव के द्वारा अपने मोबाइल फोन से बना लिया गया। उनके द्वारा पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। धमका कर रौशन साहू के द्वारा भी रेप की घटना को अंजाम दिया गया। घटना किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। जिससे किशोरी डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया। पर चार माह बाद वीडियो बदमाशों ने वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को भी मिली। उन्होंने पीड़िता से विश्वास में लेकर पूछताछ किया तब उनके द्वारा गैंगरेप की घटना और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की बात स्वीकार कर ली गई। जिसके बाद परिजन कल दस सितंबर को पीड़िता को लेकर डभरा थाना पहुंचे। डभरा थाना में अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 70(2),65(1),61,3(5) बीएनएस,4 पॉक्सो एक्ट,67 बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अंकिता शर्मा ने एडिशनल एसपी हरीश यादव और एसडीओपी डभरा चंद्रपुर अंजली गुप्ता को आरोपियों तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
जिस पर पुलिस टीम ने एसपी अंकिता शर्मा के आदेश के परिपालन में आरोपियों को तलाश कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और आज 11 सितंबर को उन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
रोशन साहू पिता गजाधर साहू उम्र 20 साल, कन्हैया यादव पिता रजिन्द्र यादव उम्र 28 साल दोनों निवासी ग्राम कटौद थाना डभरा जिला सक्ती
