Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: नौकरी चाहिए तो शारीरिक संबंध बनाओ... सरकारी अस्पताल में काम दिलाने के बदले वार्ड ब्वॉय ने रखा अश्लील डिमांड, आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने महिला से बेहद ही अश्लील डिमांड कर (Dhamtari Crime News) दी.

Dhamtari Crime News
X

Dhamtari Crime News

By Neha Yadav

Dhamtari Crime News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने महिला से बेहद ही अश्लील डिमांड कर (Dhamtari Crime News) दी. महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नौकरी के बदले से शारीरिक संबंध की मांग

मामला धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहाँ एक आदिवासी महिला से नौकरी के बदले से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. आरोपी की पहचान वार्ड बॉय राहुल इलमकर (26) के रूप मे हुई है. आरोपी वार्ड बॉय राहुल इलमकर ने महिला को बुलाकर 30 से 40 हजार रुपये देने और संबंध बनाने को कहा.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, धमतरी के जिला अस्पताल जीवन दीप समिति में वार्ड आयुक्त की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. 11 सितंबर को जीवनदीप समिति में वार्ड आया पद के लिए पीड़िता ने भी आवेदन किया था. आवेदन जमा करने के दो दिन बाद 14 सितंबर को जीवनदीप समिति के ही एक सदस्य वार्ड ब्वॉय राहुल निर्मलकर ने पीड़ित महिला को कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया.

वार्ड बॉय की शर्मनाक करतूत

महिला अगले दिन कार्यालय मिलने पहुंची. वहां आरोपी वार्ड बॉय आरोपी राहुल ने बेशर्मी की हदें पार कर दी. उसने महिला से उसने महिला से कहा, अगर नौकरी चाहिये तो 30 से 40 हजार रुपये देने होंगे. इतना ही नहीं जब महिला ने कहा, उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं पैसे नहीं दे सकती तो आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें की.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया. और तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कराइ. जिसमे आरोपी की पुष्टि हुई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story