CG Crime News: छत्तीसगढ़ में पोहा घोटाला! व्यापारियों से 1.70 करोड़ की धोखाधड़ी, जानिए कैसे हुआ करोड़ों का घोटाला
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भाटापारा से घोटाले का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ पोहा घोटाला हुआ है. पोहा व्याारियों से 1 करोड़ 70 लाख की ठगी की गई है. ब्रोकरों ने 429 टन पोहा बेचकर कुल 1 करोड़ 71 लाख रुपये का घोटाला किया.

CG Crime News
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भाटापारा से घोटाले का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ पोहा घोटाला हुआ है. पोहा व्याारियों से 1 करोड़ 70 लाख की ठगी की गई है. ब्रोकरों ने 429 टन पोहा बेचकर कुल 1 करोड़ 71 लाख रुपये का घोटाला किया.
1 करोड़ 71 लाख रुपये का घोटाला
मामला भाटापारा थाना इलाके का है. भाटापारा थाना इलाके में पोहा व्याारियों से 1 करोड़ 70 लाख की ठगी की गई. ब्रोकरों ने पोहा व्यापारियों से 429 टन 69 किलोग्राम पोहा लेकर अलग-अलग तिथियों में व्यापारियों को बेच दिया और इसकी बिक्री रकम 1,70,27,960 लौटाने के बजाय गबन कर गए. मामले में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रीतम मंधानी (30 वर्ष) और यश बलानी (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों ब्रोकर का काम करते थे.
क्या है मामला
दरअसल, इसका खुलासा तब हुआ जब भाटापारा पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति से जुड़े 20 व्यापारियों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि, नियुक्त ब्रोकर (दलाल) प्रीतम मंधानी एवं यश बलानी निवासी भाटापारा को अपने-अपने पोहा मिलों से पोहा बिक्री हेतु ब्रोकर (दलाल) को दिया गया था. इन्होने फर्म के माध्यम से खरीद कर पोहा को अलग-अलग राज्य तथा स्थानीय व्यापारियों को बेच दिया. व्यापारियों से 429 टन 69 किलोग्राम पोहा की इन्होने बिक्री की. जिसमे से अपने कमीशन के पैसे काटकर कुल 1 करोड़ 71 लाख रुपये संबंधित मिल मालिकों को लौटानी थी. लेकिन लौटने के बजाय 1 करोड़ 71 लाख रुपये गबन कर गए. मिलर्स ने जब इसकी जांच की तो पता चला दोनों आरोपी पोहा बिक्री की रकम को अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. बार-बार भुगतान की रकम मांगने पर भी उन्होंने रकम नहीं लौटाई जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गयी.
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों आरोपी ने 1 करोड़ 71 लाख रुपये गबन कर शेयर बाजार में निवेश करने की बात स्वीकार की है.
