CG Crime News: CG में सनसनीखेज वारदात! झाड़ियों में मिली महिला की अधजली लाश, हत्या के बाद जलाने की आशंका
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. एक महिला की खूंटाघाट डैम में झाड़ियों में अधजली लाश (Bilaspur Crime News) मिली है. महिला के दोनों पैर साड़ी से बंधे हुए थे. इस घटना से हड़कंप मच गया है.

Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. एक महिला की खूंटाघाट डैम में झाड़ियों में अधजली लाश (Bilaspur Crime News) मिली है. महिला के दोनों पैर साड़ी से बंधे हुए थे. इस घटना से हड़कंप मच गया है.
खूंटाघाट डैम के पास मिली लाश
मामला जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डैम का है. खूंटाघाट डैम के पास झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली है. अधजली हालत में महिला की लाश मिली है. शव करीब एक हफ्ता पुराना है. जो बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक़, 15 अक्टूबर लाश मिली है. 15 अक्टूबर की सुबह कुछ ग्रामीण जंगल तरफ गए हुए थे. इसी बीच उन्हें डैम के पास तेज बदबू आयी. उन्होंने जब झाड़ी के नीचे देखा तो वहां एक लाश पड़ी थी. जो महिला की थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
90 प्रतिशत हिस्सा डिस्पोज
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला का शव को एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है महिला की ह्त्या कर उसे जलाकर जंगल में फेंका गया है. महिला के दोनों पेअर बांध उसकी ह्त्या की गयी. महिला के शरीर का 90 प्रतिशत शव डिस्पोज हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही हत्या करने वाले का पता लिया जायेगा.
