CG Crime News: छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात, टॉवल के लिए भाई ने भाई का किया कत्ल, बेरहमी से उतारा मौत के घाट
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक टॉवल को लेकर दो भाई विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या ही कर दी. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.

CG Crime News
CG Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक टॉवल को लेकर दो भाई विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या ही कर दी. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.
मामला जिले के कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनियारी का है. घटना 28 जुलाई 2025 की है. झंगल राम सूर्यवंशी (55 वर्ष) ने एक टॉवल के विवाद में अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी की हत्या कर दी. उसने ईंट से मंगली राम के सीने में वार कर उसकी जान लेली.
दरअसल, झंगल राम के बेटे ने मंगली राम का टॉवल अपने पास रख लिया था. घटना वाले दिन झंगल राम सूर्यवंशी अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी के साथ शराब पी रहा था. इसी बीच मंगली राम ने कहा, तेरा बेटा मेरा टॉवल को लेकर आ गया है. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों हाथपाई पर उतर आये. तभी झंगल राम ने पास में रखी ईंट उठाकर मंगली राम के सीने में जोर से मार दी.
इस हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस ने आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब के नशे में था और नशे में हत्या कर दी.
