CG Crime News: मां बाप है या जल्लाद? थाने के पास नाले में तैरता मिला नवजात का शव, जाँच में जुटी पुलिस, CCTV से खुल सकता है राज
CG Crime News: शर्मसार कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है. यहाँ नवजात को पैदा होते ही नाले में फेंक दिया गया. नवजात का शव नाले में तैरता मिला है.

CG Crime News: भिलाई: बच्चे को भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा तोहफा कहा जाता यही. जिन्हें बच्चा नहीं होता वो लोग औलाद की चाह में मंदिरों के चक्कर लगाते हैं, व्रत-उपवास रखते हैं और भगवान से संतान का आशीर्वाद मांगते हैं. संतान पाने के लिए वे हर उपाय आज़माते हैं. ताकि उनके घर किलकारी गूंज सके. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते है जो बच्चे के जन्म लेते हैं उसे मरने के लिए छोड़ देते हैं. ऐसा ही शर्मसार कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है. यहाँ नवजात को पैदा होते ही नाले में फेंक दिया गया. नवजात का शव नाले में तैरता मिला है.
नाले में तैरता मिला नवजात का शव
मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है. बुधवार की सुबह थाने से कुछ दूरी पर नेशनल हाइवे के किनारे संजय नगर नाले में नवजात का शव तैरता मिला. नाले में नवजात का शव मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात का शव नाले से बाहर निकाला. वह लड़का था जिसके पेट से नाल भी नहीं काटा गया था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे है. बच्चे को किसने फेंका सीसीटीवी फुटेज से ही पता चल सकेगा. या यह बहकर आया है. इसके अलावा बच्चे को जन्म के बाद फेंका गया है या फिर गर्भ से गिराया गया है यह सब मेडिकल जांच से ही पता चलेगा. माना जा रहा है अवैध संबंध को छुपाने के लिए ऐसी हरकत की गयी है. हालांकि मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. फ़िलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
कांकेर में नवजात का शव मुंह में लेकर घुमता रहा कुत्ता
ऐसी ही घटना आज कांकेर से भी सामने आयी है. यहाँ किसी ने नवजात शिशु के भ्रूण को खुले में फेंक दिया गया, जिसे कुत्ते ने नोच डाला. मामला जिले के भानूप्रतापपुर के सुभाष नगर क्षेत्र का है. किसी ने नवजात शिशु के शव को खुले में फेंक दिया. जिसे कुत्ते ने नोच डाला. देर रात जब लोगों ने एक कुत्ते को नवजात शिशु के भ्रूण को नोचते देखा, तो हड़कंप मच गया. लोगों ने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह तस्वीर वायरल होते हुए पुलिस के पास जा पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लिया. वायरल तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने भ्रूण की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. वहीं गर्भपात कराने वाले अस्पताल और भ्रूण को फेंकने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर इस मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
