CG Crime News: भगवान पर चढ़ाया खून, दो आरोपी गिरफ्तार, बोले-खून चढ़ाने से घर में रहती है सुख-समृद्धि और धन-दौलत...
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने भगवान पर खून चढ़ाये थे।

CG Crime News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने दो अंधविश्वासी लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने अंधविश्वास के चलते मंदिर की मूर्तियों पर खून चढ़ाये थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना गरियाबंद जिले के राजिम के एक मंदिर की है। बीते रविवार की शाम ग्राम देवरी के मंदिर में भगवान की मूर्ति पर किसी ने खून चढ़ाया गया था। शाम के वक्त जब भक्त मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्हें भगवान की मूर्तियों पर खून के छींटे दिखे। श्रद्धालुओं ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। सीसीटीवी में दो अज्ञात आरोपी दिखे, जिनकी पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि अंधविश्वास में आकर भगवान की मूर्तियों पर खून चढ़ाये थे। आरोपियों ने बताया कि देवी, देवताओं को खून का तिलक लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 398 3 5 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।