Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: शिक्षक से लूट: बैंक से रुपये लेकर जा रहे शिक्षक को बदमाशों ने लूटा, रास्ता पूछने के बहाने घटना को दिया अंजाम

CG Crime News: बैंक से रुपये लेकर जा रहे शिक्षक से रास्ता पूछने के बहाने तीन बदमाशों ने रोका। बातों में उलझाकर थैले में रखे 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर बाइक में सवार होकर भाग खड़े हुए। शिक्षक बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहा था।

CG Crime News: शिक्षक से लूट: बैंक से रुपये लेकर जा रहे शिक्षक को बदमाशों ने लूटा, रास्ता पूछने के बहाने घटना को दिया अंजाम
X
By Radhakishan Sharma

CG Crime News: बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखराम में बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक शिक्षक के साथ उठाईगिरी की घटना हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका और थैले से 50 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने बैंक से ही शिक्षक की रेकी की थी।

रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकार शिक्षक हैं। उनकी पोस्टिंग गोंदईया स्कूल में है। शनिवार को लखराम स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहुंचे थे। यहां से उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाले और उन्हें थैले में रखकर घर लौटने लगे। रास्ते में वे गांव से बाहर शराब दुकान के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। युवकों ने उनसे सरवन देवरी जाने का रास्ता पूछा। इस पर शिक्षक ने बाइक की स्पीड धीमी कर दी और रास्ता बताने लगे। तभी मौका पाकर एक युवक ने उनके थैले से रुपये निकाल लिए। शिक्षक कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी बाइक से फरार हो गए। शिक्षक ने शोर मचाकर राहगीरों को घटना की जानकारी दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित शिक्षक से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने बैंक से ही शिक्षक की गतिविधियों पर नजर रखी थी और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है और फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर, अपराधियों का अड्डा

घटना स्थल के आसपास अवैध गतिविधियों का अड्डा होने की भी जानकारी सामने आई है। ग्राम लखराम के शराब दुकान में अधिकृत आहाता के आसपास किराना दुकान की आड़ में अवैध चखना सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। कुछ ही दूरी पर ठेले में भी अवैध रूप से चखना बेचा जाता है। इन जगहों पर दिन भर शराबियों की भीड़ जुटती रहती है। अवैध चखना सेंटर के कारण आए दिन राहगीरों, विशेषकर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार उन्हें लज्जाजनक स्थितियों से भी गुजरना पड़ता है। इसके बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Next Story