Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: बैंक के पीछे चल रहा था नकली नोटों का कारखाना, लाखों के नकली नोट बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: बलौदा बाजार पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 2 लाख 32 हजार 400 रुपए के नकली नोट के अलावा नकली नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटिंग मशीन और प्रिंटिंग कागज पेपर भी जब्त किया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश चल रही है।

CG Crime News: बैंक के पीछे चल रहा था नकली नोटों का कारखाना, लाखों के नकली नोट बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

CG Crime News: बलौदाबाजार। बलौदा बाजार पुलिस ने नकली नोट छापने वाले फैक्ट्री पर छापा मार कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों से नकली नोट छापने वाले प्रिंटर मशीन,प्रिंटर कागज के अलावा लाखों रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। वही गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मामला लवन थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को पुलिस से सूचना मिली कि लवन नगर में कुछ लोग जाली नोट लेकर आए हैं तथा उसे लवन मार्केट एरिया में खपाने वाले हैं। सूचना पर थाना लवन पुलिस द्वारा लवन बाजार जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर दो आरोपियों को जाली नोट के साथ पकड़ा। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर 100, 200 एवं 500 के नकली नोट सहित कुल 6400 रुपए के नकली नोट दोनों आरोपियों से बरामद हुए। मामले में लवन थाने में अपराध क्रमांक 519/2024 धारा 178,180,181,3(5) भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत उन्होंने एक रंगीन प्रिंटर, और मशीन खरीदा है। तथा उसका उपयोग कर 100, 200 एवं 500 रूपये के नकली नोट छापते है। उनका एक साथी भी इन्हीं की तरह नकली नोट खपाने के लिए निकला हुआ है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह लोग नोट छापने की प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटिंग कागज पेपर एवं उसमें प्रिंट किया गया बहुत सारा नकली नोट को विनायक नगर भाठागांव रायपुर स्थित अपने किराए के मकान में रखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त मकान में छापा मारकर 2 लाख 26 हजार रुपए के नकली नोट,इसे छापने में इस्तेमाल प्रिंटर मशीन एवं प्रिंटर कागज बरामद किए गए है। पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही के दौरान कुल 2 लाख 32 हजार 400 रुपए बरामद किए गए है। वही एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। इसके अलावा प्रिंटिंग मशीन,प्रिंटर कागज भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

भुवन साहू उर्फ़ भूपेश उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन थाना लवन

तुषाल साहू उर्फ़ सोनू उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 थाना लवन। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story