CG Crime News: महिला-कोटवार की बेरहमी से हत्या! छाती पर बैठकर गला दबाया, हंसिए से हाथ काटकर निकाला कंगन, फिर लाश के पास बीड़ी पीते रहे बदमाश
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने (Balod Crime News) आया है. एक बुजुर्ग महिला कोटवार की बदमाश ने बेरहमी से हत्या कर दी.

balod crime news
Balod Crime News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने (Balod Crime News) आया है. एक बुजुर्ग महिला कोटवार की बदमाश ने बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद हंसिए से हाथ काटकर कंगन निकाल लिए और फिर शव के पास बैठकर बीड़ी पीते रहे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
मामला जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई रोड का है. मृतिका की पहचान रानीतराई गांव की रहने वाली 65 वर्षीय देवबती महार के रूप में हुई है. मृतिका देवबती महार कोटवारिन का काम करती थी. मृतिका कोटवारिन देवबती महार घर में अकेले रहती थी. 2 अक्टूबर से देवबती महार लापता थी.
बंद घर में मिली थी महिला की लाश
2 अक्टूबर को उसे किसी के घर से आते हुए देखा गया था. उसके बाद से वह गांव में कही नहीं दिखी और न ही उसके घर में कोई हलचल हुई. दो-तीन दिन से दिखाई नहीं देने पर पड़ोसी को किसी अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद वे मृतिका के घर गए. मृतिका के घर के मुख्य दरवाजे में ताला लटका हुआ था. लेकिन घर के अंदर से बदबू आ रही थी. जब वो ताला तोड़कर अंदर गए तो अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी.
लूट के लिए हुई हत्या
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर फोरेंसिक टीम को भील बुलाया गया. आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से जांच किया गया. लोगों से पूछताछ की गयी. जांच के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी. पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह काबुल किया. गोलू उर्फ महेंद्र कुमार साहू पिता मेमलाल साहू और महेन्द्र कुमार साहू पिता मेघनाथ साहू को गिरफ्तार किया गया है.
छाती पर बैठकर गला दबाया
पूछताछ में पता चला 2 अक्टूबर को वारदात को अंजाम दिया गया है. दुर्गा विसर्जन और विजयादशमी के बाद गांव के सभी लोग सो रहे थे. उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया. वे मृतिका के घर चोरी करने गए. उन्होंने घर के दरवाजा को दो-तीन बार खटखटाया. जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला उन्होंने महिला को पकड़कर कमरे मे ले जा कर उसे पटक दिया व उसके बाद छाती पर बैठकर मुह व गले को दबाकर हत्या कर दी.
हाथ की कलाई को काटकर ले गए कंगन
हत्या के बाद 8 नग चांदी के पट्टा, एक नग चांदी की करधन, एक नग चांदी की अंगूठी, कोटवारीन का पेनकार्ड एटीएम कार्ड ले गए. कोटवारीन के बाये हाथ में पहने हुए चांदी के ऐठी(कंगन) को व दाहिने हाथ में पहने एंठी को लोहे के हंसिया हाथ की कलाई को काटकर ले गए. उसके बाद हंसिया को उसी कमरा के पटाव के ऊपर छिपाकर रख दिया. इतना ही नहीं . दोनों शव के पास बैठकर बीड़ी पीते रहे और बातें करते रहे. कुछ देर बाद वो फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
