Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,बेटा ही निकला मां का हत्यारा, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

CG Crime News: महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेटे ने अपनी मां की साड़ी से गला दबाकर हत्या की फिर उसे आत्महत्या के रूप दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Crime News
X
By Radhakishan Sharma

CG Crime News: उत्तर बस्तर कांकेर पुलिस ने नवाखाई पर्व पर हुई एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ग्राम मर्दापोटी का है, जहां 21 वर्षीय अनु सलाम ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही मां द्रोपती सलाम की निर्मम हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। मामला कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

घटना का पूरा विवरण

1 सितम्बर 2025 की शाम लगभग 7 बजे ग्राम सरपंच राजेश भास्कर ने ग्रामीणों को सूचना दी कि द्रोपती सलाम घर में मृत पड़ी हैं। जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मृतका को घर के आंगन में खून से लथपथ पाया। उनके माथे पर गंभीर चोट थी।

थाना कांकेर में तत्काल मर्ग क्रमांक 132/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में साफ हुआ कि मौत हत्या की प्रकृति की है। इसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 320/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

जांच और पुलिस की रणनीति

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल एवं दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई।

एएसपी दिनेश कुमार सिन्हा स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर टीम को दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ तथा घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों ने मृतका के छोटे बेटे पर शक की पुष्टि की। जिस पर थाना प्रभारी मनीष नागर ने संदेही बेटे को हिरासत में लिया।

कबूला जुर्म

संदेही अनु सलाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रारंभ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल कर लिया कि मां के साथ पूर्व विवादों और नवाखाई के दिन बड़े पिताजी के घर जाने-न जाने की बात पर हुए झगड़े से आक्रोशित होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पहले लकड़ी से वार किया और फिर साड़ी से गला दबाकर मां की हत्या कर दी। बाद में उसने शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।

गिरफ्तारी और आगे की कार्यवाही

आरोपी अनु सलाम पिता स्व. जयराम सलाम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मर्दापोटी को 05 सितम्बर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस पूरे मामले के खुलासे में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, सायबर प्रभारी निरीक्षक राम कुमार साव, उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, सउनि भुनेश्वरी भगत, प्रआर ओप्रकाश कृषाण, आरक्षक शैलेन्द्र शोरी, शक्ति सिंह और बिरबल कोडोपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Story