CG Crime News: शर्मनाक! न इंसानियत बची, न संवेदना! अधजली लाश को ऐसे ले गए जैसे कचरा, एएसआई सस्पेंड
महिला के शव को कचरा गाड़ी में ढोने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है। महिला के शव को प्लास्टिक में लपेट कर कचरा गाड़ी में डाला गया था फिर मर्च्यूरी लेकर गए थे।

CG News
CG Crime News: कोरबा। महिला की संदिग्ध मौत के बाद उसके लाश को कचरा गाड़ी में मर्च्यूरी ले जाने वाले एएसआई को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने निलंबित कर दिया है। बांकीमोगरा थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध अवस्था में अधजली लाश मिली थी। मौके पर भीड़ जमा होने पर शव को तत्काल मौके से हटाने के लिए एएसआई पृथ्वीराज मोहंती ने नगर निगम की कचरा वाहन को मौके पर बुलवाया था। इसी में शव रखकर मर्च्यूरी पहुंचाया था। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।
मंगलवार को बांकीमोंगरा थाना के सोमवारी बाजार के पास एक महिला का शव अधजली अवस्था में मिला था। शव बुरी तरह से जल चुका था। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला, यह शव लगभग 65 वर्षीय महिला गीता श्रीविश्वास की है, जो कि अकेली ही रहती थी। मृतका के पति की मृत्यु के बाद उसके पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी लेकिन लापरवाही और विपरीत आचरण के कारण उसे भी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा निलंबित किया गया था। महिला का पुत्र भी अब उसके साथ नहीं रहता था, महिला अकेले थी और अवसाद ग्रस्त थी। जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिला ने घटना वाले दिन ही पेट्रोल खरीदा था। इसके सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। इससे संभावना है कि महिला ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की होगी। हालांकि इस मामले में अभी जांच की जा रही है।
कचरा वाहन में शव रखने का वीडियो वायरल-
चूंकि महिला की लाश बुरी तरह से जल चुकी थी, इसे मौके से हटाना जरूरी था, लेकिन इसके लिए स्थानीय पुलिस को कोई वाहन नहीं मिला। इसके कारण बॉडी को ले जाने के लिए नगर पालिका की कचरा वाहन को बुलवाया गया। आसपास के लोगों ने हैरानी भी जताई कि महिला के बॉडी को प्लास्टिक में लपेटकर कचरा वाहन में रखा जा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया और एएसआई को सस्पेंड कर दिया।
