Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: 2-बोरी, 2 लाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग SSP ने किया सनसनीखेज खुलासा...रायपुर से बुलाकर महिला-बच्चे को बेहरमी से मार डाला...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग अम्लेश्वर के दो कुएं में मिली दो लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्दोयाकांड में शामिल आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एसएसपी विजय अग्रवाल ने खुलासा कर मीडिया को दी।

CG Crime News: 2-बोरी, 2 लाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग SSP ने किया सनसनीखेज खुलासा...रायपुर से बुलाकर महिला-बच्चे को बेहरमी से मार डाला...
X
By Sandeep Kumar

CG Crime News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुये डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला के प्रेमी ने ही महिला और उसके बच्चे की हत्या की थी। सनसनीखेज मर्डर के बाद दोनों के शव को बोरियों में भरकर उसमें पत्थर बांधकर कुएं में फ़ेंक दिये थे। पुलिस ने मामले में मृतिका के प्रेमी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 22 जून रविवार को सूचना मिली थी कि ग्राम खम्हरिया स्थित राधेलाल गायकवाड की बाडी के दो कुएं के अंदर साडी में लिपटे दो गट्ठे थे, जिसमे से काफी बदबू आ रही थी। इस सूचना पर मौके पर एसएसपी, एएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और दोनों गट्ठे को कुएं से निकाला गया। साडी से लिपटी एवं मिट्टी से भरी प्लास्टिक की बोरी के अंदर एक बालक का शव 8-10 वर्ष व दूसरे गट्ठे में महिला (30-35 वर्ष) का शव था। दोनों के हाथ पैर बंधे थे और शव के साथ पत्थर बंधा हुआ था। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 70/2025 103(1), 238 (ए) बीएनएस कायम कर जाँच शुरू की।


आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल ने एसआईटी का गठन किया। पुलिस ने आस पास के गांवों से मृतिका एवं मृतक बालक के संबंध में पूछताछ शुरू की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात महिला को एक दो बार छत्रपाल सिंगौर नाम के युवक के साथ आते-जाते देखी गई थी। पुलिस ने संदेही छत्रपाल सिंगौर को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ज्यादा देर पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और उसने बताया कि मृतिका का नाम सुनिता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी निवासी रायपुर था।

चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग

महिला के साथ उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से महादेव घाट के पास हुई थी। मृतिका सुनीता चतुर्वेदी ने उसे बताया था कि उसके पति का स्वर्गवास हो गया है और वो अपने 8 साल के बच्चे के साथ मायके रायपुर में रहती थी। इस दौरान आरोपी छत्रपाल ने बोला कि उसकी भी शादी नहीं हुई है और वो उससे शादी कर लेगा। इसके बाद आरोपी मृतिका महिला से आये दिन मिलता रहा। इस बीच शारीरिक संबंध भी बने।मृतिका शादी की बात करती तो आरोपी 1 माह 2 माह बाद बोलकर टाल देता था।

शव को बोरी में भरकर फेंका

आरोपी ने डेढ माह पहले शादी कर ली थी। इधर, मृतिका शादी करने का दबाव बार बार बना रही थी। शादी के दबाव से छत्रपाल परेशान हो गया था, उसने अपने चचेरे भाई शुभम कुमार सिंगौर को मृतिका से प्रेम प्रसंग के संबंध में एक वर्ष पहले बता चुका था। महिला से आरोपी छुटकारा पाना चाहता था। आरोपी छत्रपाल अपने चचेरे भाई को 18 जून को अपने पास बुलाया और महिला व उसके बच्चे की हत्या करने का योजना बनाया।

आरोपी छत्रपाल रायपुर से मृतिका एवं उसके 8 साल के बच्चे को अपने इलेक्ट्रीक स्कुटी में बैठाकर अपने गांव ग्राम खम्हरिया लाया। प्लानिंग के तहत चचेरे भाई शुभम कुमार गांव में मिला, फिर दोनों भाई मिलकर मृतिका एवं उसके बच्चे को खेत में गला दबाकर मारने के बाद साक्षय मिटाने के उद्देशय से अलग-अलग साडी में लपेटकर बोरी में डालकर एवं पत्थर बांधकर दो कुंए में फ़ेंक दिए।

रायपुर में गुमशुदगी की शिकायत

मृतिका एवं उसके बच्चे का थाना सिविल लाईन रायपुर जिला रायपुर में गुमइंसान क्रमांक 51/2025 गुमशुदा दर्ज था।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पाटन अनिल कुमार साहू, एसीसीयू से निरीक्षक प्रमोद कुमार रूसिया, सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रआर मेघराज चेलक, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, अश्वनी यदु, वीरनारायण, विवेक यादव, अजय ढीमर, थाना अमलेश्वर से उप निरी० दीनदयाल वर्मा, सउनि मानसिंह सोनवानी, प्रआर मनीष तिवारी, आरक्षक राकेश राजपूत, अजय सिंह, अमित यादव, चितरंजन प्रसाद देवांगन का विशेष योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

1. छत्रपाल सिंगौर पिता अजेन्द्र सिंगौर उम्र 26 वर्ष

2. शुभम कुमार सिंगीर पिता विरेन्द्र सिंगौर उम्र 22 वर्ष

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story