CG Crime News: 17 लाख की फिरौती के लिए किशोर का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
CG Crime News: 17 लाख रुपए की फिरौती के लिए नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

CG Crime News: जांजगीर। 17 लाख रुपए की फिरौती के लिए किशोर को अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोर को किडनैप कर उसके पिता से फिरौती मांगी थी। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही पुलिस में की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बुधराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि उसके पुत्र किशन कुमार साहू को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। उसे छोड़ने की एवज में 17 लाख रुपए की फिरौती आरोपी मांग रहे थे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान अपहृत किशन कुमार को अभय कुमार के कब्जे से बरामद किया। जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी दीपक रात्रे और आयशा बेगम के साथ मिलकर किडनैपिंग की घटना को अंजाम देना बताए।
पुलिस ने जब आरोपियों की तलाश शुरू की तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस की छापामारी के दौरान आयशा बेगम पकड़ाई,जिसे पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा चुका है। वहीं आरोपी दीपक घटना के बाद से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक रात्रे को भी गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत कर रिमांड प्राप्त किया गया और घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर किशन साहू को फिरौती के लिए अपहरण करना बताया और घटना में प्रयुक्त चाकू को घर में छुपा कर रखना बताया। जिसे आरोपी के निशान देही पर जप्त किया गया और अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया।
