Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress Politics: जब टीएस सिंहदेव बने सचिन के पायलट: ड्राइविंग सीट पर बाबा, बाजू में पायलट आए नजर, पीछे की सीट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के टॉप लीडरशीप

CG Congress Politics: वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले का दौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं को आज सहसा याद आ ही गया। तब वह दौर था जब सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव पीसीसी चेयरमैन भूपेश बघेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला करते थे। ड्राइविंग सीट खुद संभाल लेते थे। बिलासपुर जिले के बेलतरा में आज ऐसा सियासी वाकया एक बार फिर बना। फर्क सिर्फ इतना कि बाबा इस बार सचिन के पायलट बने। कोरबा से ड्राइविंग सीट संभाले बाबा गाड़ी ड्राइव करते रहे और बाजू की सीट पर सचिन पायलट बैठे, छत्तीसगढ़ की सियासत पर आपस में बतियाते रहे। पीछे की सीट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टॉप लीडरशीप जो बैठी हुई थी।

CG Congress Politics: जब टीएस सिंहदेव बने सचिन के पायलट: ड्राइविंग सीट पर बाबा, बाजू में पायलट आए नजर, पीछे की सीट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के टॉप लीडरशीप
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress Politics: बिलासपुर। राज्य की सत्ता से बेदखली के बाद कांग्रेस जिस तेजी के साथ खड़ी हो रही है,इसका यकीन तो सत्ताधारी दल के रणनीतिकारों को तो छोड़ दीजिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं को भी यकीन नहीं हो रहा था। पर यह सच है। सच्चाई यही है कि जोर का झटका खाने के बाद कांग्रेस तेजी के साथ खड़ी हो गई है। वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे महत्वाकांक्षी सियासी अभियान में जिस तरह छत्तीसगढ़ के टॉप लीडरशीप में आपसी गठजोड़ दिखाई दे रही है, इससे कार्यकर्ता उत्साहित हो गए हैं। कार्यक्रम में उमड़ती भीड़ और सभा के दौरान कार्यकर्ताओं का उमड़ता जोश इस बात का साक्षी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले छत्तीसगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन की शुरुआत न्यायधानी बिलासपुर से हुई। बिलासपुर की सभा में अच्छी खासी भीड़ जुट गई थी। कार्यकर्ताओं का उत्साह भी कम नहीं था। बिलासपुर में कांग्रेस के पक्ष में बना टेंपो आज भी उसी अंदाज में नजर आ रहा है। बुधवार को बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय से छत्तीसगढ़ में एक और बड़े अभियान की शुरुआत हुई। वोट चोर गद्दी छोड़ आंदाेलन के दूसरे चरण में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। हस्ताक्षर अभियान में एआईसीसी के महासचिव व पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए।

मंगलवार को रायगढ़ और कोरबा के कार्यक्रम में सभी दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। दूसरे दिन मुंगेली और बेमेतरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने दिग्गजों का काफिला कोरबा से रवाना हुआ। मुंगेली जाते वक्त बेलतरा,रतनपुर और तखतपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बेलतरा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत होनी थी। लिहाजा दिग्गजों का पहला पड़ाव बेलतरा हुआ। बेलतरा में भारी भीड़ जुटी। भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर कांग्रेसी दिग्गज खुश नजर आए। सभा के दौरान मंच से उनका हावभाव बता रहा था कि भीड़ से वे संतुष्ट हैं। सचिन पायलट ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की पीठ भी थपथपाई और शाबासी भी दी।

टीएस सिंहदेव की सक्रियता और सहजता की होने लगी चर्चा

सियासी नजरिए से बेहद खास और कांग्रेस के इस अति महत्वाकांक्षी अभियान में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सक्रियता और सहजता की एक बार फिर प्रदेश की राजनीति और कांग्रेस के जानकारों और कार्यकर्ताओं के बीच जोर-शोर से चर्चा होने लगी है। कोरबा से लेकर बेलतरा,रतनपुर,तखतपुर,मुंगेली और फिर बेमेतरा के सियासी दौर के बीच जिस तरह टीएस सिंहदेव ने ड्राइविंग सीट संभाली और कांग्रेस की सियासत को आगे बढ़ाने में सक्रियता दिखा रहे हैं,एक बार फिर चर्चा के सेंटर पाइंट बनते जा रहे हैं।

कांग्रेस के नेताओं का बयान

पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट का बयान

एआईसीसी के महासचिव व पीसीसी के प्रभारी सचिन पायलट ने एक बार फिर भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। पायलट बोले भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रही है। पायलट ने कहा कि जो लोग जिंदा हैं, उनको चुनाव आयोग ने मरा बता दिया। करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए। चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट चोरी कर रही है। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई है।


पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़वासियों की चिंता ही नहीं है। बिजली बिल को देखिए 500 की जगह दो हजार का बिल। किसानों काे यूरिया नहीं मिल रहा है। पर इन सबसे भाजपा को जरा भी चिंता नहीं है। वोट चोरी कर सत्ता में बैठने की जुगत भिड़ा रही है। इस बार भाजपा के मनसूबे पूरे होने वाला नहीं है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी के गठबंधन को बेनकाब किया। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है, उसको बेनकाब करने आए हैं।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बयान

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि वोटों की चोरी कर जो राज कर रहा है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी। राहुल गांधी ने वोट चोरी का पर्दाफाश किया है। बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है।

एआईसीसी के सचिव व विधायक देवेंद्र ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी को धंधा बना लिया है, इसीलिए वे लगातार सत्ता में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही वोट चोरी के खिलाफ लड़ेगा।

Next Story